साफ-सफाई, बासी खानपान से परहेज के साथ पानी उबालकर पीने की सलाह। सीएचसी अधीक्षक डा. शमीम अख्तर भी रहे मौजूद, बांटे गए ओआरएस के पैकेट
प्रयागराज (राहुल सिंह). यमुनापार के विकास खंड कोरांव में डायरिया से प्रभावित गांव रत्योरा, करपिया में बुधवार को डायरिया पीडितों काइलाज किया गया। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सीएचसी की टीम भी प्रभावित गांव पहुंची और रोगियों का इलाज करने के साथ-साथ एहतियात बरतने की सलाह दी गई।
शहर से आई टीम में सीएमओ द्वारा नामित नोडल अधिकारी/ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मेजर एसके सिंह, DEIC मैनेजर अंकुश दुबे, DPC (NTEP) एसके सैमसन, अधीक्षक कोरांव ङा. शमीम अख्तर, बीपीएम रजनीश मिश्र आदि ने गांव में कैंप लगाकर डायरिया पीड़ितों की जांच की और आवश्यक दवाएं बांटी गई।
मेजर एसके सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान व स्थानीय संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में डायरिया पीड़ितों की जांच की गई। आवश्यक जांच करवाई गई, साथ ही बरसात में होने वाली बीमारियों से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। साफ-सफाई केलिए विशेष रूप से हिदायत दी गई है।
कैंप में जरूरतमंदों को ORS पैकेट, जिंक टेबलेट अन्य डायरिया संबंधी दवाइयां बांटी गई। इसके पश्चात सीएचसी कोरांव का भी निरीक्षण किया गया और संबधित को निर्देशित किया गया कि मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखें।
मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि किसी प्रकार की शिकायत मिलती है और मामला सत्य पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही कीजाएगी।