अवध

योग दिवस पर दो दिन खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, ग्रीष्मावकाश 26 जून तक

लखनऊ (the live ink desk). Uttar Pradesh बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय विद्यालयों में पूर्वघोषित ग्रीष्मावकाश (summer vacation) को 26 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। परिषद के सचिव प्रताप सिंह ने सूबे के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि 21 जून को योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बच्चों को मिठाई और फल का भी वितरण किया जाएगा।

सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि सरकारी और मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में नौवें योग दिवस के मौके पर योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए विद्यालय के एक दिन पहले ही खोलवाकर विद्यालय की समुचित तरीके से साफ-सफाई करवाई जाए। इसके बाद अगले दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाए।

UPPCL व UPSIDCO के प्रोजेक्ट मैनेजर से स्पष्टीकरण तलब, एक का वेतन रोका
MHIS पोर्टल से जोड़े जाएंगे प्रसव, परिवार नियोजन से जुड़े सभी अस्पतालः सीएमओ

प्रदेश के सभी बीएसए को निर्देशित करते हुए सचिव ने बताया कि वर्ष 2023 में गर्मी की छट्टी 20 मई, 2023 से 20 जून तक की गई थी। इसे 20 जून से बढ़ाकर अब 26 तक तक के लिए कर दिया गया है। अब सभी परिषदीय विद्यालय 27 जून को खोले जाएंगे। विद्यालयों को खोले जाने से पूर्व विद्यालयों कीसाफ-सफाई, शौचालय, पेयजल आदि का इंतजाम इसके पहले ही करवाना होगा। इसके साथ ही सरकारी परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी के संबंध में विद्यालय प्रबंध समिति निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button