अवध

प्रयागराज मेरा घर, इसे सजाना-संवारना मेरी नैतिक जिम्मेदारीः रीता जोशी

बाराही देवी, शूलटंकेश्वर महादेव और पगलानंद आश्रम को मिले 3.55 करोड़

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आम जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ देवस्थानों के विकास के लिए सरकारें अनवरत प्रयासरत हैं। सांसद रीता बहुगुणा जोशी (MP Rita Joshi) के प्रयास से जिले के तीन स्थलों के विकास को 3.55 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

सांसद रीता जोशी (MP Rita Joshi) ने बताया कि क्षेत्रीय जनता की भारी डिमांड पर मां बाराही देवी धाम, शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर और पगलानंद आश्रम के विकास का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। इस पर शासन ने मुहर लगा दी है। सांसद ने बताया कि विधानसभा मेजा में स्थित मां बाराही देवी धाम के विकास के लिए एक करोड़ रुपये, करछना में स्थित शूलटंकेश्वर महादेव धाम के लिए 1.55 करोड़ रुपये और करछना के ही पगलानंद आश्रम के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृति कर दी गई है। इस धनराशि  से तीनों स्थलों का विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।

सांसद Rita Joshi ने कहा कि प्रयागराज मेरा घर है और अपने घर को सजाना, संवारना और यहां के लोगों का ध्यान रखना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। प्रयागराज के विकास के लिए सड़क, नाली, बिजली, पेयजल परियोजनाओं पर लगातार काम किया जा रहा है।

स्नेह के धागे से सजी भाइयों की कलाई, बाजारों में दूसरे दिन भी रही रौनक
 खीरी, थरवई के बाद बारा में युवक की हत्या, बांदा हाईवे पर घंटों रही अफरातफरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button