अवधताज़ा खबरराज्य

अधीक्षक, मैनेजर, वरिष्ठ लेखा परीक्षक समेत 66 पर FIR, निलंबन की लटकी तलवार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मतदान संबंधी कार्यों से कन्नी काटने वाले 66 अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 134 के दर्ज केस में कार्यालय अधीक्षक, सहायक प्रबंधक लेखा परीक्षक, शिक्षक भी शामिल हैं।

यह जानकारी देते हुए सीडीओ/प्रभारी अधिकारी कार्मिंक गौरव कुमार ने बताया कि यह सभी ट्रेनिंग से गायब थे, इसके अलावा जब इनसे संपर्क किया गया तो संपर्क स्थापित नहीं हो सका। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।

इसके पश्चात सभी का वेतन रोके जाने के अलावा निलंबन की भी कार्यवाही की जाएगी। सीडीओ ने बताया कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी चुनाव से जुड़े कार्यों में शिथिलता बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही कीजाएगी। चुनाव कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।

इनके खिलाफ दर्ज करवाई गई एफआईआर

विकास चंद्र चतुर्थ चपरासी, रवींद्र कुमार श्रीवास्तव चतुर्थ श्रेणी, लालचंद्र बेलदार, गणेशप्रसाद बेलदार, बाबूलाल बेलदार, प्रेमचंद्र बेलदार, संदीप कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ सहायक, रामकैलाश बेलदार, श्रीराम बेलदार, कल्लूराम बेलदार, सचिन चौरसिया प्रबंधक, दीपांशु कुमार भारतीया कनिष्ठ सहायक।

कुलदीप तिवारी कार्यालय अधीक्षक, विपिन कुमार दुबे ग्राम विकास अधिकारी, दीनानाथ वर्मा वरिष्ठ लेखा परीक्षक, विनोद कुमार वरिष्ठ लेखाकार, राकेश कुमार वरिष्ठ लेखाकार, आलोक कुमार सिंह ड्रेसर, राजेश कुमार यादव हेड हवलदार, कलीमउल्ला हेड हवलदार, त्रिवेणीप्रसाद कैंटीन अटेंडेंट।

शैलेंद्र कुमार पांडेय वरिष्ठ लिपिक, सुभाषचंद्र पटेल शिक्षक, राजपति देवी शिक्षिका, अविंता ईश्वर शिक्षिका, नोरा प्रज्ञादास शिक्षिका, रामसूरत पटेल शिक्षक, शोभा चौरसिया शिक्षिका, रंजनालाल शिक्षिका, राजेंद्र कुमार शिक्षक, रीता जायसवाल शिक्षिका, गिरमा खरे शिक्षिका, प्रियंका सिंह शिक्षिका।

कमलेश कुमार शिक्षक, संदीप सिंहशिक्षक, गौरव शिक्षक, मोहम्मद रईश अंसारी चतुर्थ श्रेणी, कैलाश चतुर्थ श्रेणी, राजेंद्र प्रताप सिंह वर्क एजेंट, अनिल कुमार चतुर्थ श्रेणी, कमलेश कुमार चतुर्थ श्रेणी, मदन गोपाल लेखाकार, संजय कुमार सचिव, राजेश मिश्र सचिव, रमेश कुमार सिंह चतुर्थ श्रेणी।

बृजेश कुमार चतुर्थ श्रेमी, उमेश कुमार चतुर्थ श्रेणी,रामजनम चतुर्थ श्रेणी, पवन कुमार भारतीय चतुर्थ श्रेमी, श्यामबहादुर चतुर्थ श्रेणी, जीतेंद्र कुमार चतुर्थ श्रेणी, अमित शिक्षक, शरद शर्मा चपरासी, रोहित कुमार सफाईकर्मी, रामअधार यादव सुपरवाइजर, महेंद्र सिंह यादव सुपरवाइजर, साधु शर्मा क्लर्क, धनंजय कुमार सहायक प्रबंधक।

पप्पूलाल वरिष्ठ आफिस अटेंडेंट, राजीवगुप्ता वरिष्ठ लेखा परीक्षक, अजीत कुमार कुशवाहा वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, राधामोहन पांडेय शिक्षक, दिनेश पांडेय माली, अवध नारायण बिंद माली और दिनेश कुमार निषाद परिचर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button