युवाओं को रोजगार मिले, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताः डा. महेंद्रनाथ पांडेय
सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर फाफामऊ में 173 नवचयनितों को केंद्रीय मंत्री ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सीआरपीएफ सेंटर में किया गया प्रसारण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के 45 स्थानों पर 71000 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर फाफामऊ में किया गया। सीआरपीएफ सेंटर में बतौर चीफ गेस्ट भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने स्थानीय नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। केंद्रीय मंत्री ने अपने हाथ से 25 चयनितों को नियुक्ति पत्र दिया तो अवशेष को अन्य अतिथियों ने नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए बधाई दी। इस दौरान कुल 173 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ेंः 2.5 करोड़ की भूमि का 3.5 लाख में बैनामा करवाने पर हुई थी हत्या
यह भी पढ़ेंः चार सगे भाइयों समेत पांच हत्याभियुक्तों को आजीवन सश्रम कारावास
यह भी पढ़ेंः नगर निकाय चुनाव 2022: तैयार रखें संवेदनशील बूथों की सूची
केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की, साथ ही नव नियुक्त अभ्यर्थिंयों को प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्र के प्रति सत्यनिष्ठा एवं समर्पण की भावना को जागृत करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवा शक्ति को नये अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और विकसित भारत के निर्माण में योगदान के लिए उचित मंच प्राप्त हो सके।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चयनित युवाओं की ऊर्जावान सोच और कौशल से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को मजबूती मिलेगी। केंद्र व राज्य सरकार मिलकर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मिशन मोड पर कार्य कर रही है। युवाओं को रोजगार मिले, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और अभ्यर्थिंयों को अपनी ड्यूटी के प्रति सच्ची लगन, सत्यनिष्ठा एवं पूर्ण ईमानदारी के साथ निष्पादित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मुख्य अतिथि के साथ-साथ केंद्रीय एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रुप केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सराहना की।