आशाओं की भूमिका संदिग्ध, उपकेंद्र के बगल स्थित हेल्थ केयर और पैथालाजी सेंटर में लगा ताला
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सोरांव क्षेत्र में स्थित फर्जी नर्सिंग होम में हुई गर्भवती की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सीएम डा. आशु पांडेय के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा लालगोपालगंज में स्थित उपकेंद्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान टीम को पता चला कि इस उपकेंद्र पर माह में केवल चार महिलाओं का प्रसव करवाया गया है और प्रसव करवानेवाली क्षेत्र आशा वाले कालम में आशा कार्यकत्री सुनीता देवी और ज्ञानादेवी का नाम अंकित है। इस पर टीम ने प्रसव करवाने वाली महिलाओं के परिजनों से संपर्क किया, जिसमें पता चला कि आशा के द्वारा कभीभी उक्त महिलाओं संपर्क नहीं किया गया। न ही उनके घर गईं।
कमिश्नर के निरीक्षण में गायब मिले कर्मचारी, मुलाकाती रजिस्टर मिला खाली |
मरहम-पट्टी करने वाले चला रहे अस्पताल, इलाज के नाम पर खून चूसने वाली दुकानें सील |
उपकेंद्र पर मौजूदा एएनएम द्वारा उपकेंद्र पर ही गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज की ड्रिप लगाई गई थी। आशाओं के द्वारा बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए जिलास्तरीय एक टीम का गठन कर पूरे उपकेंद्रकी जांच कराने की संस्तुति की गई है।
दूसरी तरफ लालगोपालगंज में स्थित उपकेंद्र के बगल एक हेल्थ केयर सेंटर (Health Care and Pathology Center) की जांच की गई, जो बिना पंजीकरण के चलाया जा रहा था। श्रीजा हेल्थ केयर सेंटर के अंदर ही कृष्णा क्रांति पैथालाजी सेंटर भीचलाया जा रहा था। टीम के द्वारा श्रीजा हेल्थ केयर सेंटर (Health Care and Pathology Center) को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
मुंबई से आ रही दुरंतो एक्सप्रेस के सामने लेट गया 63 वर्षीय रामानंद |
15 हजार रुपये लेते हुए रिश्वतखोर लेखपाल गिरफ्तार, नापजोख के लिए मांगी थी रकम |