अवध

पात्र होने के बावजूद नहीं मिला आवास, राशन भी नहीं मिल रहा

दुघरा-जोकहाई में आयोजित जन पंचायत में ग्रामीणों ने गिनाईं समस्याएं

प्रयागराज (राहुल सिंह). जनसुनवाई फाउंडेशन के बैनर तले यमुनापार के ग्राम दुघरा-जोकहाई (मेजा) में जन पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। जनसुनवाई फाउंडेशन की जन पंचायत में जुटे ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान योजना सहित तमाम सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिससे सरकार की मंशा पूरी नहीं हो पा रही है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन में ग्रामीणों के नाम पर शौचालय का पैसा निकाल लिया गया, जबकि आज भी बहुतायत में लाभार्थियों के घर शौचालय नहीं बन सका है।

जनसुनवाई फाउंडेशन के जनपद प्रभारी अधिवक्ता विवेक सिंह (रानू) ने कहा कि आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना है। लेकिन इस गांव में एक फीसद लोगों का भी कार्ड नहीं बनाया गया है। आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी व्यापक धांधली की गई। 2011 में बनी सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, जिसके मुताबिक गरीबों को चिन्हित कर प्रधानमंत्री आवास की लिस्ट बनाई जाती है, उसमें भी कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिली हैं। ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है, जिनके पास ट्रैक्टर, 20 बीघे से अधिक पुश्तैनी जमीन व पक्का मकान है। जबकि पात्रों को दरकिनार कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः रंगदारी प्रकरणः अतीक अहमद के साढ़ू समेत चार के खिलाफ एफआईआर

यह भी पढ़ेंः परिस्थितियों से लड़ने वाले को कोई नहीं रोक सकताः राजमणि पटेल

यह भी पढ़ेंः पत्रकार और साहित्यकार में भेद नहीं, दोनों लेते हैं साहित्य का सहारा: भृगु कुमार

जनपंचायत में उपस्थित विधवा उर्मिला देवी पत्नी स्व. धर्मराज आदिवासी, फूलकली पत्नी सुकरू, शारदा देवी, संगीता, निर्मला आदि ने ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि कई सुविधा संपन्न लोगों को आवास का लाभ दे दिया गया। उनके जैसे पात्रों को  आज तक आवास का लाभ नहीं दिया गया। इसी तरह से मनरेगा सचिव पर भी हेराफेरी का आरोप लगाया गया।

ग्रामीण हरिशंकर, विजय कुमार, आनंद प्रताप, निर्मल सिंह, शिव सेवक, राम इकबाल, नंद, पूजा, शकुंतला, पार्वती, रामदेवी, जय राजे, उर्मिला देवी, गीता देवी, रुचि देवी का आरोप है कि विगत तीन वर्ष से पात्र गृहस्थी सूची से उनका नाम कट गया है, जिसकी वजह से गरीबी रेखा में आने के बावजूद सरकारी राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

फाउंडेशन के जिला प्रभारी अधिवक्ता विवेक सिंह (रानू) ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह ग्रामीणों की समस्याओं को संकलित कर प्रशासन तक पहुंचाते हुए उसका निराकरण करवाएंगे। संस्था के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता कमलेश प्रसाद मिश्र द्वारा सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई। जन पंचायत के दौरान अनीता देवी, निशा तिवारी, कंचन यादव, विजय कुमार, मुन्ना लाल पाल, सुकरूराम, निर्मल सिंह, रेखा पाल, हरभजन कुशवाहा, शारदा देवी, नंदजी सहित तमाम ग्रामीण जुटे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button