अवधताज़ा खबरराज्य

महाकुंभ 2025: 198 स्थानों पर लगेंगे बहुभाषी और मैप इमेज वाले साइन बोर्ड

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). महाकुंभ-2025 की तैयारी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी हैं। बड़ी परियोजनाओं को भी तेजी से निपटाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। फाफामऊ में निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज से इतर प्रयागराज के लिए सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मेरठ-प्रयागराज एक्सप्रेस-वे पर तेजी से काम किया जा रहा है। महाकुंभ को पूरी तरह से आधुनिक, सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से नियमित बैठकों का भी दौर जारी है।

इसी क्रम में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता मेंएक बैठक गांधी सभागार में हुई। मेला अधिकारी समेत सभी विभागों के अफसरों की मौजूदगी में हुई बैठक में सर्वप्रथम प्रमुख स्थानों पर फसाद लाइट लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई, जिसके तहत नैनी ब्रिज, शंकर विमान मंडपम, अलोपशंकरी मंदिर, नागवासुकि, श्रृंगवेरपुर धाम, ओडी फोर्ड और शास्त्री ब्रिज को विभिन्न प्रकार की फसाद लाइटिंग से सजाया जाएगा।

देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के बेहतर गाइडेंस के लिए प्लेस आइडेंटिफ़िकेशन के 175 साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।  ओवरहेड के  12 और एडवांस डायरेक्शन के 106 साइन बोर्ड की स्थापना की जाएगी। पार्किंग बोर्ड 305 और मल्टी लिंग्वल (बहुभाषी) 150 एवं मैप टाइप इमेज बोर्ड 48 लगाए जा रहे हैं। कमिश्नर ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया है की शहर में जगह-जगह लगाए ए सभी अवैध साइन बोर्डों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और संबंधित एजेंसियों एवं व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

इसके अलावा शहर भर में स्ट्रीट आर्ट भी बनाया जाएगा। इसके लिए दस लाख स्क्वायर फीट के लिए कंटेंट फाइनलाइज किया जा रहा है, जिसकी वेटिंग एक सक्षम समिति से करा ली गई है ताकि वॉलपेंटिंग एवं म्यूरल्स के माध्यम से प्रयागराज एवं महाकुंभ की महिमा दर्शाई जा सके।

शहर के विभिन्न स्थानों पर ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट के दृष्टिगत डीएफओ द्वारा कुंभ मद से 1.5 लाख पेड़ भी लगाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त शहर की 96 सड़कों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, जिसमें प्रयागराज के सभी मुख्य मार्गों, फ्लाईओवर का भी सौंदर्यीकरण शामिल है। विद्युत विभाग द्वार परेड एरिया, एयरपोर्ट एवं बाघंबरी रोड पर अंडरग्राउंडिग का काम, पेशवाई एवं अन्य मुख्य मार्गों पर फाइबर एवं सर्विस केवल की बंडलिंग का काम कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button