अवधताज़ा खबरपश्चिमांचलपूर्वांचलबुंदेलखंडराज्य

UP Board: दसवीं और 12वीं में पांच अगस्त तक होंगे प्रवेश, आवेदन का शेड्यूल जारी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) ने शैक्षिक सत्र 2025 के लिए दसवीं और 12वीं में प्रवेश और आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र यूपी बोर्ड (UP Board) की वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।

संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा कक्षा 10 और 12 में प्रवेश लेने और परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तारीख पांच अगस्त, 2024 निर्धारित की गई है। जबकि छात्र-छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से संस्था के हेड द्वारा कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित है।

सचिव द्वारा बताया गया है कि संबंधित संस्था के हेड के द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना और बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को 16 अगस्त (मध्य रात्रि 12 बजे तक) तक बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किया जा सकेगा।

10 अगस्त के बाद प्रति छात्र सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि भी 16 अगस्त सुनिश्चित की गई है। विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और शैक्षिक विवरण 20 अगस्त तक बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।

यूपी बोर्ड (UP Board) की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेक लिस्ट संस्था के प्रधानाध्यापक द्वारा उनके विवरण जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय और फोटो को चेक करने की अवधि 21 अगस्त से 31 अगस्त तक रहेगी।

30 सितंबर तक DIOS  को देनी होगी सूचना

ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण में जांच के बाद किसी प्रकार के संशोधन के लिए भी मियाद तय की गई है। इसके लिए संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य या हेड द्वारा वेबसाइट पर एक सितंबर से 10 सितंबर के मध्य संशोधन किया जा सकेगा। संस्था द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली और कोष पत्र की एक प्रति डीआईओएस दफ्तर में जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है।

बोर्ड की परीक्षा का आवेदन शुल्क निर्धारित

इसके साथ ही माशिप ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2025 का परीक्षा शुल्क भी तय कर दिया है। हाईस्कूल संस्थागत परीक्षार्थी के लिए परीक्षा शुल्क 500.75 रुपये और इंटरमीडिएट संस्थागत परीक्षार्थी के लिए 600.75 रुपये निर्धारित है। जबकि हाईस्कूल व्यक्तिगत का परीक्षा शुल्क 706 रुपये और इंटरमीडिएट व्यक्तिगत का परीक्षा शुल्क 806 रुपये निर्धारित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button