The live ink desk. पेरिस ओलंपिक 2024 में सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सिल्वर मेडल जीता है। भाला फेंक प्रतियोगिता में उन्होंने ओवरऑल दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर के साथ अपने करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया और सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया।
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारत के पांचवें ऐसे एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक हासिल किया है। नॉर्मन प्रिचर्ड, सुशील कुमार, पीवी सिंधु और मनु भाकर ही ओलंपिक में दो मेडल जीत पाई हैं। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में ही दो कांस्य जीता है।
भाला फेंक प्रतियोगिता में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 90 मीटर+ थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अरशद नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर थ्रो कर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया।
एक सिल्वर समेत भारत को मिले पांच पदक
नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल के साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या पांच हो गई है। भारत ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में चार ब्रांच और एक सिल्वर के साथ कुल पांच पदक जीते हैं।
निशानेबाजी में मनु भाकर ने दो, सरबोजीत सिंह ने एक और हाकी में भारत की झोली में एक ब्रांज आया है। जबकि पांचवा सिल्वर मेडल नीरज चोपड़ा को मिला। पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में भारत 64वें स्थान पर है।
30 गोल्ड समेत 103 पदक संग USA शीर्ष पर
पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics) में अमेरिका का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। अमेरिका के खिलाड़ियों ने कुल 103 पदक जीते हैं। इसमें 30 गोल्ड, 38 सिल्वर और 35 ब्रांज मेडल हैं। इसके अलावा 73 मेडल के साथ चाइन दूसरे पायदान पर है। चाइना को 29 गोल्ड मेडल मिला है।
45 मेडल (18 गोल्ड) के साथ आस्ट्रेलिया तीसरे, 54 मेडल के साथ फ्रांस चौथे स्थान पर है। फ्रांस को कुल 14 गोल्ड मेडल मिले हैं। इसी तरह यूके को विभिन्न स्पार्धाओं में 51 मेडल मिले हैं। यूके को 13 गोल्ड मिला है।
पेरिस 2024 ओलंपिक में भारतीय पुरुष टीम
अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज़), नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), किशोर जेना (भाला फेंक), तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), प्रवीण चित्रावेल (ट्रिपल जंप), अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), सर्वेश कुशारे (लॉन्ग जंप), अक्षदीप सिंह (20 किमी रेस वॉक), विकास सिंह (20 किमी रेस वॉक), परमजीत सिंह बिष्ट (20 किमी रेस वॉक), मुहम्मद अनस (4×400 मीटर रिले), मुहम्मद अजमल (4×400 मीटर रिले), अमोज जैकब (4×400 मीटर रिले), संतोष कुमार तमिलारासन (4×400 मीटर रिले), राजेश रमेश (4×400 मीटर रिले), मिजो चाको कुरियन (4×400 मीटर रिले), सूरज पंवार (रेस वॉक मिक्स्ड मैराथन), जेसविन एल्ड्रिन (लॉन्ग जंप)।
पेरिस में महिला भारतीय एथलीट्स की टीम
पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों किरण पहल (400 मीटर), पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज़ और 5,000 मीटर), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), अनू रानी (भाला फेंक), ज्योतिका श्रीदांडी (4×400 मीटर रिले), सुभा वेंकटेशन (4×400 मीटर रिले), विथ्या रामराज (4×400 मीटर रिले), एमआर पूवम्मा (4×400 मीटर रिले), प्राची (4×400 मीटर रिले), प्रियंका गोस्वामी (20 किमी रेस वॉक)। और रेस वॉक मिश्रित मैराथन), अंकिता ध्यानी (5000 मीटर) शामिल हुईं।