the live ink desk. क्रिकेटर बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है। बाबर आजम ने अपने शुभचिंतकोंको संबोधित करते हुए कहा, मैं आज आपके साथ एक न्यूज़ साझा कर रहा हूं। मैंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
Babar Azam ने कहा, पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है, लेकिन अब मेरे ऊपर पद को छोड़ने और अपने खेल पर ध्यान देने का समय आ गया है। बाबर आजम ने अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देने की बात कही, साथ ही उन्होंने कहा कि अब मैं परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं आपके समर्थन और मुझ पर विश्वास करने के लिए आपका आभारी हूं। आप सबका जोश ही मेरे लिए महत्वपूर्ण है। हमने साथ मिलकर जो हासिल किया, उस पर मुझे गर्व है और एक खिलाड़ी के रूप में टीम में अपना योगदान देने के लिए उत्साहित हूं।
मालूम हो कि हाल ही में बांग्लादेश के साथ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अपने ही घर में टेस्ट श्रृंखला हार गई थी और बांग्लादेश ने क्लीन स्वीप किया था। तभी से माना जा रहा था कि बाबर आजम (Babar Azam) इस्तीफा दे सकते हैं।