ताज़ा खबरसंसार

ईरानी ‘मिसाइलों’ ने तेल की कीमतों में लगाई आग, मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव

the live ink desk. मिडिल ईस्ट में मंगलवार रात ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए ताबड़तोड़ मिसाइल हमले के बाद तेल की कीमतों में अभूतपूर्व उछाल देखने को मिल रहा है। ईरान के हमले के पश्चात मिडिल ईस्ट में संघर्ष और तेज हो सकता है और अगर ऐसा होता है तो तेल की सप्लाई प्रभावित होगी।

ब्रेंट क्रूड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमत बताने वाला बेंचमार्क है। यह एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर 74.40 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। मंगलवार को कारोबार के दौरान इसमें 5% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

यूएस एनर्जी इनफार्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक ईरान दुनिया में तेल का सातवां सबसे बड़ा उत्पादन करता है, साथ ही तेल उत्पादक देश के समूह ओपेक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ आयल एक्सपोर्टिंग कंट्रीज देशों का तीसरा सबसे बड़ा सदस्य देश है।

पूरी दुनिया में तेल के व्यापारियों के बीच इस बात की चिंता बढ़ गई है कि क्षेत्र में किसी भी तरह के सैन्य टकराव से हॉरमुज जल डमरू मध्य के रास्ते होने वाला व्यापार प्रभावित हो सकता है।

मालूम हो कि हॉरमुज जल डमरू मध्य ईरान और ओमान के बीच स्थित है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले तेल व्यापार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रास्ता है और पूरी दुनिया का 20% तेल का बिजनेस इसी रूट से होता है।

इस रास्ते का इस्तेमाल ओपेक के अन्य सदस्य देश जैसे सऊदी अरब, कुवैत, इराक, यूएई अपने तेल निर्यात के लिए करते हैं। कुल मिलाकर मध्य पूर्व में उपजे इस कठिन हालात से दुनिया भर के विशेषज्ञ चिंतित हैं।

उनका कहना है कि ईरान के इस युद्ध में शामिल होने से पूरी दुनिया में महंगाई भी बढ़ सकती है। फिलहाल, क्या ईरान लंबे समय तक  इस युद्ध में टिकेगा या फिर अपने कदम जल्दी वापस खींच लेगा। सभी की निगाह इस पर लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button