अवधताज़ा खबरराज्य

जानलेवा हो चुका है सरकारी सिस्टम! प्रदूषित जल के सेवन से बच्चों समेत चार की मौत

शिकायत पर दो पत्ता गोली और ओआरएस का पैकेट बांटकर लौट गई स्वास्थ्य विभाग की टीम, दो दर्जन लोग अलग-अलग अस्पतालों में करवा रहे इलाज

प्रयागराज (राहुल सिंह). बरसात की वजह से जानलेवा हो चुके एक कुएं के पानी ने भदवा की प्रजापति बस्ती में कोहराम मचा रखा है। बीते सप्ताहभर के दौरान दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है तो दो दर्जन से अधिक बच्चे व बड़े अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाजरत हैं।

कुएं का पानी प्रदूषित होने की सूचना पर बढ़ रही बीमारी की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी, लेकिन महकमे ने दो पत्ता गोली और दो-दो पैकेट ओआरएस का बांटकर इतिश्री कर ली। चार मौतों के बाद होश में आए स्वास्थ्य विभाग ने अब कैंप करने की जानकारी दी है।

बताया जाता है कि विकास खंड सैदाबाद के ग्राम भदवा प्रजापति बस्ती में प्रदूषित पानी का सेवन किए जाने के कारण लोगों की हालत बिगड़ती जा रही है। बीते सप्ताहभर में अलग-अलग तिथियों में संजना (तीन सल) पुत्री रविशंकर, दिवाकर (10 वर्ष) पुत्र रोहित,  नीता (55) पत्नी चन्नर मुसहर और मुटरी देवी (70) पत्नी पुरुषोत्तम की मौत हो चुकी है।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरेंद्र सिंह का आरोप है कि प्रदूषित जल के सेवन से बढ़ रही बीमार की सूचना स्वास्थ्य विभाग के अलावा उच्चाधिकारियों से  की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दूषित पानी होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम आई थी, जिसने प्रभावित परिवारों को दो-दो पत्ता दवा व ओआरएस का पैकेट बांटकर खानापूर्ति कर ली।

जबकि बीमारी के कारण को जानने की कोशिश नहीं की गई। बरसात का सीजन होने के कारण कुएं में ब्लीचिंग तक नहीं डलवाई गई। बस्ती में कोई अन्य जलस्रोत न होने के कारण लोग मजबूरी में कुएं का पानी पी रहे हैं। इस समय बस्ती के संजना, प्रकाश, गरिमा, संजीत, ललित, उर्मिला, जीतलाल, शिव, आकाश, आकांक्षा, सत्यम, सुंदरम, दिलखुश, दिवाकर, दीपांशु, संगीता, सिंटू, शब्बू, आनंद, रितेश, रंजीत, कुसुम, लक्ष्मी, पवन आदि का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है।

दो दर्जन परिवारों के पास एकमात्र कुआं

भदवा की प्रजापति बस्ती में पेयजल का साधन सिर्फ एकमात्र कुआं है और दो दर्जन सेज्यादा परिवार इसी पर आश्रित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुएं के पानी को साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर इत्यादि नहीं डाला जाता है। लोगों ने ग्राम प्रधान को भी इस मामले की सूचना दी थी।

सभी को मिलेगा प्रापर ट्रीटमेंटः सीएमओ

बहरहाल, सोमवार को मौके पर आई स्वास्थ्य टीम ने प्रभावित परिवारों का हालचाल लिया और कहा कि बस्ती में सात दिन के लिए कैंप लगाया जाएगा, ताकि लोगों को जल्द आराम मिल सके। दूसरी तरफ सीएमओ का कहना है कि मामला संज्ञान में लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जल्द ही सभी मरीजों को पास पहुंचकर इलाज कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button