प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज के नवागत पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने कहा, संगठित अपराध करने वालों और माफियाओं के खिलाफ चलाया जा रहा अभियानअनवरत जारी रहेगा। पुलिस और पब्लिक के बीच संबंधों को और मधुर बनाया जाएगा। जनता का भरोसा जीतने की पूरी कोशिश की जाएगी।
प्रयागराजकमिश्नरेट का चार्ज लेने के बाद पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 2001 बैच के आईपीएस (IPS) तरुण गावा नेअपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने कहा, शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस अपना कार्य करेगी। साल 2025 में होने जा रहे कुंभ को बेहतरतरीके से संपन्न कराने की कटिबद्धता जाहिर करते हुए तरुण गाबा ने महाकुंभ को बेहतर तरीके से संपन्न कराने की बात कही।
तरुण गाबा ने कहा, महाकुंभ 2025 को संपन्न कराने में टेक्नालाजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। जनता की समस्याओं को भी निर्धारित समयसीमा में हल करने की बात कही। पुलिस कर्मियों और अफसरों को साफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे। इसका फायदा कुंभमेला भी देखने को मिलेगा।
तरुण गाबा ने कहा, प्रयागराज कमिश्नरेट की पुलिसटीम भावनासे कार्य करेगी। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दीजाएगी। तरुण गाबा ने सोमवार को यहां काचार्ज लिया था। 2020 तक वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। इसके बाद यूपी में अलग-अलग पदों की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान डीसीपी नगर, डीसीपी यमुनानगर, डीसीपी गंगानगरभी मौजूद रहे।
2 Comments