the live ink desk. ईरान द्वारा बीती रात (एक अक्टूबर, 2024) इजरायल पर किए गए हमले के बाद हालात बिगड़ने के संकेत मिलने लगे हैं। अपने देशवासियों की सुरक्षा के लिए इजरायल किसी भी कीमत पर कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है। अलग-अलग देशों में शरण लेकर इजरायल पर हमला करने वाले चरमपंथी संगठनों की यह हरकत मिडिल ईस्ट पर भारी पड़ सकती है।
ईरान के ताबड़तोड़ मिसाइल और राकेट हमलों के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा है की ईरान ने आज रात (एक अक्टूबर, 2024) बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी होगी।
इजरायली कैबिनेट की बैठक को शुरू करते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा कि इजरायल अपने दुश्मनों के खिलाफ बदला लेने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बात को ईरान नहीं समझ पा रहा है।
उन्होंने कहा, अब ईरान समझ जाएगा। हमने जो नियम बनाया है, हम उस पर डटे रहेंगे। जो भी हमारे ऊपर हमला करेगा। हम भी जवाबी कार्रवाई करेंगे।
इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशिकयान ने ईरान के हमले का बचाव किया था और इजरायल के प्रधानमंत्री (Benjamin Netanyahu) को चेतावनी दी थी। ईरानी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा है कि ईरान ने वैध अधिकारों के साथ ईरान और क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए निर्णायक प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा जो ईरान के हित और नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। कुल मिलाकर ईरान द्वारा बीती रात इजरायल पर किए गए हमले ने इस युद्ध को और भड़का दिया है।