ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

पत्रकार हत्याकांडः ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से जौनपुर लाया जा रहा हत्यारोपी पुलिस कस्टडी से फरार

जौनपुर (गौरव मिश्र). पत्रकार व भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त जमीरउद्दीन कुरैशी पुलिस सुरक्षा को चकमा देते हुए फरार हो गया है। उसे महाराष्ट्र के भिवंडी से गिरफ्तार किया गया था। जौनपुर पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जौनपुर आ रही थी। इसी बीच खंडवा रेलवे स्टेशन पर वह कूदकर भाग निकला।

शाहगंज थाना क्षेत्र के समरहद के निवासी आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या सोमवार को सुबह इमरानगंज बाजार के नजदीक कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर शाहगंज थाना पुलिस ने धारा 302, 120बी, 506 व 34 के तहत केस दर्ज किया था। इस प्रकरण में मुख्यहत्यारोपी जमीरुद्दीन पुत्र हनीफ कुरैशी के अलावा नासिर जमाल पुत्र फरीदुल हक, अरफी उर्फ कामरान पुत्र मैनुद्दीन, मोहम्मद हाशिम पुत्र वाहिद के अलावा पांच अज्ञात के खिलाफ केस लिखा गया है।

घटना के बाद से मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू किया और लोकेशन मिलने पर एक टीम महाराष्ट्र भेजी गई, जहां पर पुलिस टीम ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से मुख्य अभियुक्त जमीरउद्दीन कुरैशी (निवासी समरहद,शाहगंज, जौनपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांडपर लेकर जौनपुर लाया जा रहा था। बताया जाता है कि जौनपुर पुलिस हत्यारोपी को गोदान एक्सप्रेस से जौनपुर ला रही थी। जैसे ही मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, पुलिस सुरक्षा को चकमा देते हुए जमीरउद्दीन मौके से भाग निकला। हत्यारोपी के भाग निकलने के बाद पुलिस ने आसपास तलाश की, पर पता नहीं चला।

इसके बाद यह मामला जौनपुर अधिकारियों के संज्ञान में आया। फिलहाल, इस मामले में एसपी ने एसआई मंशाराम गुप्ता और कांस्टेबल बृजेश मिश्र को सस्पेंड कर दिया है। हत्यारे की तलाश में पुलिस टीमें फिर से लग गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button