भदोही (संजय सिंह). नाबालिग बालिकाओं से घरेलू कार्य करवाने व नाबालिग नौकरानी के द्वारा आत्महत्या किए जाने के प्रकरण में फंसे सपा विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सपा विधायक के ऊपर अब तक कुल तीन मामले दर्ज हो चुके हैं।
पुलिस-प्रशासनिक जांच में अब यह पता चला है कि भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग का आवास तालाब की भूमि पर बना है। इस जानकारी के सामने आने के बाद से विधायक के आवास पर बुलडोजर कार्रवाई के बादल मंडराने लगे हैं।
मामले में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि उन्होंने इस तरह की जानकारी मीडिया के माध्यम से सप्ताहभर पहले ही पता चली है। एसडीएम भदोही से इसकी जांच करवाई गई, जिसमें पता चला कि 1320 फसली में वहजमीन तालाब के नाम पर दर्ज है।
हालांकि, वह तालाब किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्ज है। उसी तालाब की भूमि पर निर्माण किया गया है। डीएम ने आगे बताया कि जांच की जा रही है। उपजिलाधिकारी भदोही को आगे की जांच के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त के संबंध में पुरानी जांच व पत्रावली को प्राप्त कर उसकी जांच करवाई जा रही है। मौका मुआयना के पश्चात इस संबंध में विधायक को उनके वकील के मार्फत नोटिस भेजकर जवाब दाखिल करने का मौका दिया गया है। सपा विधायक के वकील आपत्ति लगाएंगे।
जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुकूल कार्यवाही की जाएगी। न्याय व्यवस्था के दायरे में धारा 67 के तहत बेदखली की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि साल 2022 में तत्कालीन भदोही एसडीएम ने सपा विधायक जाहिद बेग के इसी मकान को गिराने का आदेश दिया था।