भाई की आंखों के सामने ट्रक की चपेट में आई स्नातक की छात्रा
वाराणसी (the live ink desk). भाई के साथ बाजार गई एक छात्रा ट्रक की चपेट में आकर काल-कवलित हो गई। बहन को ट्रक की चपेट में आते देख भाई के हाथ-पांव फूल गए। भाई को बिलखता देख आसपास के लोगों ने उसे सहारा दिया और पीछा कर ट्रक चालक दबोच लिया। यह दुर्घटना बाबतपुर-जमालापुर मार्ग पर बरही नेवादा बाजार में हुई। फूलपुर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ेंः अवध पूर्व मंत्री कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह बने सदस्यता प्रभारी
फूलपुर थाना क्षेत्र के ढोरा गांव के रहने वाले संजय सिंह की बेटी रितिका सिंह (21) आज अपने भाई विशाल सिंह के साथ खरीदारी करने के लिए बाजार गई थी। इसी दौरान बाबतपुर से जमालापुर की तरफ जा रहे एक ट्रक रितिका सिंह को टक्कर मार दी। जिससे रितिका गिर पड़ी और पहिए की चपेट में आ गई।
हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया है। सूचना मिलते ही रितिका के घरवाले भी रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा ट्रक व चालक भी हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की। शव को चीरघर भेज दिया गया है। भाई विशाल सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः एक वारंटी गिरफ्तार, नौ का शांतिभंग में चालान