फोटो देख चौंकिए मत! मनाइए खुशियां, अब गाजे-बाजे संग दरवाजे तक आएगी बारात
भदोही (अनंत कुमार गुप्त). जंघई-वाराणसी रेलखंड पर स्थित रेलवे फाटक (Railway Crossing) संख्या 25/सी और 26/सी पर रात में भी गेटमैन की तैनाती किए जाने के आदेश के बाद से चौतरफा खुशी का माहौल है। अब क्षेत्रीय लोगों को दिन के साथ-साथ रात-बिरात भी आवागमन में फाटक के बंद होने का दंश नहीं झेलना पड़ेगा। रात में इस फाटक के बंद रखे जाने की वजह से सबसे बड़ी समस्या लोगों को इलाज के लिए उठानी पड़ती थी। इसके अलावा जो दूसरी प्रमुख समस्या थी, वह शादी-विवाह के सीजन में होती थी, जब बारात दरवाजे तक नहीं पहुंच पाती थी।
लच्छापुर-जोलहापुर रेलवे फाटक (railway crossing) और जगदीशपुर रेलवे फाटक से गुजरने वाले लिंक मार्ग पर स्थित गांवों के लोगों का कहना है कि पहले रेलवे फाटक रात के वक्त नहीं खुलता था। इस वजह से बहुत बार बारातियों को शाम छहबजे के पहले ही बुला लिया जाता था, जबकि बहुत बार दूर से आने वाले बारातियों के लिए फाटक के उस पार अलग से वाहनों का इंतजाम करना पड़ता था। कभी दूल्हा पहुंच जाता था तो डीजे नहीं पहुंच पाता था। रात में दोनों फाटकों को बंद रखने जाने को लेकर लोगों में काफी गुस्सा भी रहता था।
संबंधित खबरः पूरी हुई 80 बरस की मांग, अब रात में खुले मिलेंगे रेलवे के यह दो फाटक |
यह भी पढ़ेंः अबूझ हाल में हुई मौतः सांझ को निकला अधेड़ सुबह खेत में मृत मिला |
पैसा खर्च करने के बावजूद लोग खुशी के दो पल भी नहीं जी पाते थे। पर, देर से ही सही रेलवे के इस फैसले से हजारों परिवारों को खुशी के उन पलों को जीने का मौका मिल सकेगा। वक्त-जरूरतपड़ने पर लोग इलाज के लिए स्थानीय बड़ी बाजारों, जिला मुख्यालय या फिर बनारस जा सकेंगे। पुलिस और एंबुलेंस सेवा की भी गांवों तक पहुंच हो गई है। क्षेत्रीय किसानों, नागरिकों ने रेलवे प्रशासन के साथ-साथ प्रदेश की योगी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि नार्थ ईस्ट रेलवे में आने वाले जंघई-वाराणसी रेलखंड पर स्थित परसीपुर (Parsipur) रेलवे स्टेशन आजादी के पूर्व का बना हुआ है। यहां पर तीन गाड़ियों को छोडकर सभी गाड़ियों का ठहराव होता है। भारी संख्या में यहां से लोग परदेश के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं। स्टेशन अधीक्षक जीपी सिंह ने कहाकि रेलवे के इस फैसले से हजारों ग्रामीणों को फायदा होगा। आवागमन को लेकर होने वाली लोगों की दिक्कतें कम होंगी और सहूलियत में इजाफा होगा। दोनों रेलवे फाटक पर गेटमैन की तैनाती कर दी गई है।