बच्चों को निपुण बनाने के लिए आगे आएं अभिभावक, नित्य करें गृह कार्य की जांच
शिक्षा चौपाल में खंड शिक्षा अधिकारी आशीष मिश्र ने की अपील
चौपाल में निपुण लक्ष्य हासिल करने वाले बच्चों को मिला इनाम
भदोही. निपुण भारत मिशन की सफलता और जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी ब्लॉकों की तीन ग्राम पंचायतों में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। बीईओ आशीष मिश्र की अगुवाई में मंगलवार को ज्ञानपुर के कंपोजिट विद्यालय डुहिन्या में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें एसएमसी के अध्यक्ष कैलाशनाथ शुक्ल, एआरपी पूजा मिश्रा, योगेश मौर्य, संतोष सिंह, सर्वेश यादव, नोडल संकुल शिक्षक प्रतीक मालवीय उपस्थित रहे।
शिक्षा चौपाल के जरिए अभिभावकों को ‘निपुण भारत लक्ष्य‘ से अवगत कराया गया, साथ ही आगामी दिसंबर माह में निपुण लक्ष्य पूरा करने का आह्वान किया गया। अभिभावकों से सहयोग की अपील की गई। शिक्षकों के द्वारा दिए जाने वाले गृह कार्य को देखने के लिए कहा गया। सभी से अपने बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। सरकार की तरफ से डीबीटी के माध्यम से दी जाने वाली धनराशि से ड्रेस, जूता-मौजा, बैग ही खरीदने का आग्रह किया गया।
शिक्षक अमित सिन्हा ने TLM का प्रयोग कर सिखाया जोड़-घटाना |
नहर में पक्का बंधा बनाकर रोक दिया पानी, जिम्मेदारों पर रिश्वत मांगने का आरोप |
एआरपी द्वारा विद्यालय के बच्चों का निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से टेस्ट लिया गया, जिसमें विद्यालय के बहुत से बच्चे निपुण पाए गए। विद्यालय के निपुण बच्चों में यश बिंद, अमित बिंद, वैष्णवी तिवारी, अनूप बिंद, शिवांश शुक्ल, शुभम, शिवानी, रोशन, अदिति शुक्ला, रोशनी शुक्ला, नमन, आदित्य शुक्ल को बीईओ आशीष मिश्र ने पुरस्कृत भी किया। बीईओ ने शिक्षा चौपाल के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों और अभिभावकों का आभार जताया।
डुहिया में हुई शिक्षक संकुल की मासिक बैठकः दूसरी तरफ, न्याय पंचायत परशुरामपुर की मासिक शिक्षक संकुल बैठक कंपोजिट विद्यालय डुहिया में की गई। बैठक में बीईओ आशीष मिश्र उपस्थित रहे। शिक्षक संकुल की बैठक में प्रत्येक विद्यालयों से तीन सहायक अध्यापक (कक्षा एक, दो व तीन को पढ़ाने वाले) अपने TLM के साथ उपस्थित हुए। गिरधरपुर से लता वर्मा, ज्ञानपुर देहात से अर्चना, दुहिन्या से बृजेश मिश्र, करुणावती व अजय त्रिपाठी ने शिक्षा गुणवत्ता पर अपना डेमो दिया। बैठक में पूजा मिश्रा, प्रतीक मालवीय, कमलेश शुक्ल, अजीत रॉय, मनोज बिंद, मनोज यादव, प्रदीप सिंह, पूनम, शिव कुमारी, सभापति मौजूद रहे।
टी स्टाल के टीनशेड पर गिरा एचटी लाइन का तार, अखबार पढ़ रहा बुजुर्ग झुलसा |
रिजर्वेशन चाहिए तो परसीपुर स्टेशन आइए, दो दिन में दर्जनभर लोगों ने करवाया आरक्षण |