मेरी माटी-मेरा देशः ब्लाक से जिला मुख्यालय पहुंची कलश यात्रा
भदोही. मेरी माटी-मेरी देश अभियान के तहत जिले के सभी आधा दर्जन ब्लाकों में बीते दिनों निकाली गई कलश यात्रा की अगली कड़ी में गुरुवार को ब्लाक मुख्यालयों से कलश यात्रा निकाली गई। ब्लाक मुख्यालय से निकली यात्रा जिला मुख्यालय पर पहुंची।
जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बीते दिनों कलश यात्रा के दौरान संकलित की गई मिट्टी से भरे कलश को आज जिला मुख्यालय पहुंचाया गया, जहां पर सभी कलश की मिट्टी को एक साथ मिलकर दिल्ली के लिए एक टीम के द्वारा भेजा गया। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के समापन मौके पर जिला मुख्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था और एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया था।
बता दें कि जनपद में विगत दिनों जनप्रतिनिधि एवं अन्य सामाजिक संगठनों, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा मिट्टी कलश लेकर गांव में भ्रमण कर घर-घर से मिट्टी एकत्रित की गई थी। एकत्रित मिट्टी कलश को आज एक भव्य कलश यात्रा के रूप में ब्लॉक मुख्यालय से निकल गया, जिसका प्रतिनिधित्व ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी व ब्लाक प्रमुख के द्वारा किया गया।
इस बार सूना रहा शंकरगढ़ का मेलाः तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले का समापन |
नारीशक्ति वंदन सम्मेलनः अपने सांसद को पहनाई माला, सेल्फी लेने को मची होड़ |
कलश यात्रा में डीजे के साथ बाइक व वाहनों पर लोग शामिल रहे। यात्रा में शामिल डीजे पर देशभक्ति गाने बज रहे थे, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति से नहाया नजर आया। तो वहीं महिलाएं पीत वस्त्र पहन कर एक अलग ही रूप यात्रा में को आकर्षक बना रही थीं। मुख्यालय पर बच्चों के द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कलश यात्रा का काफिला जैसे ही जिला मुख्यालय में पहुंचा, वैसे ही जिलाधिकारी गौरांग राठी, सांसद रमेश चंद्र बिंद समेत अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया। सभी मिट्टी कलश को एक साथ मिलकर एक टीम के द्वारा दिल्ली भेजा गया।
पीत वस्त्र में महिलाएं हुईं शामिलः जिले के ब्लॉक मुख्यालय से आज मेरी माटी-मेरी देश अभियान के तहत भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा ब्लॉक से निकलकर जिला मुख्यालय पहुंची। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं का पीतांबर वस्त्र आकर्षण का केंद्र बना रहा। लोगों में चर्चा रहा की कलश यात्रा वास्तव में एक धार्मिक अनुष्ठान की तरह निकल गया है, जिससे पूरा क्षेत्र देश भक्ति के माहौल में रंग गया। कलश यात्रा में रथ व डीजे शामिल रहा।