भदोही (राजकुमार सरोज). सोमवार को डेमू ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा जनपद के सुरियावां थाना क्षेत्र के मलेपुर ग्रामसभा के पास हुआ।
इस हादसे में सुरियावां थाना क्षेत्र के खरक सेनपट्टी, बसपापुर निवासी आशीष भदोही से जंघई की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुरियावां रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के आउटर के बाहर आशीष दौड़ते हुए गया और ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस हादसे की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचित किया और पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। आशीष के द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम की हर तरफ चर्चा होती रही।