जिपं अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक विपुल दुबे, ब्लाक प्रमुख प्रभारी ने भी दिया कांधा
भदोही (संजय मिश्र). विकास खंड डीघ के पौराणिक सेमराधनाथ बाबा की भव्य पालकी यात्रा सोमवार को निकाली गई। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच निकाली गई यात्रा से पहले गर्भगृह में बाबा सेमराध नाथ (शिवलिंग) का जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक विपुल दुबे और डीघ ब्लाक प्रभारी प्रमुख मनोज मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की और बाबा की पालकी को कंधा दिया।
यात्रा मंदिर परिसर से होते हुए बदरी, इब्राहिमपुर, दानी पट्टी, कौलापुर होते हुए गोपीगंज नगर पहुंची। जहां पर व्यापारियों बाबा सेमराध नाथ और पालकी को लेकर चल रहे भक्तों का भव्य स्वागत स्वागत किया। नगर भ्रमण के बाद बाबा सेमराध नाथ की पालकी जंगीगंज, नेवाजीपुर, डगडगपुर होते हुए कोइरौना बाजार में दोपहर को पहुंची, जहां पर भक्तों ने बाबा के पालकी पर पुष्प वर्षा की। तत्पश्चात पालकी पयासीपुर, गोपालापुर, बेरवां, ओझापुर होते हुए सेमराध नाथ धाम पहुंची, जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा को पुनः गर्भ गृह में ले जाया गया।
पालकी यात्रा के लिए जगह-जगह सड़कों को पानी से धोकर श्रद्धालुओं ने जहां स्वच्छता अभियान को गति दी, वहीं कई स्थान पर शीतल पेय से भक्तों का स्वागत किया गया। पालकी यात्रा में प्रमुख रूप से आचार्य सूर्यकांत पांडेय, रामबली सिंह, आलोक सिंह, कलक्टर सिंह, अखिलेश पांडेय, रामकृष्ण मिश्र, शारदा प्रसाद सेठ, धनंजय पंडित, पप्पू सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग रहे।