अवधताज़ा खबरराज्य

कैच द रेनः 16 से चलेगा अभियान, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर

नोडल अधिकारी ने जल शक्ति अभियान व ‘कैच द रेन’ के कार्यों की समीक्षा की

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बढ़ते जल संकट से निपटने के लिए अब जल संचय पर जोर दिया जा रहा है। संकटग्रस्त जिलों के नोडल अधिकारी/ भारत सरकार के संयुक्त सचिव शोभित गुप्ता, तकनीकी ऑफिसर डा. रंजीत कुमार प्रसाद द्वारा प्रयागराज में जल शक्ति अभियान ‘कैच द रेन’ की समीक्षा कीगई।

तीन दिवसीय दौरे पर आई टीम ने गुरूवार को सर्किट हाउस के सभागार में किएजा रहे प्रयासों की जानकारी ली। सहायक अभियंता (लघु सिंचाई) कुमार गौरव ने चेकडैम, तालाब, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मेड़बंदी के साथ विभिन्न विभागों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।

‘नारी शक्ति से जल शक्ति’ को ध्येय वाक्य बनाकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान जल संरक्षण के क्षेत्र में घर-घर जाकर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरुक किया जाएगा। आगामी 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह में महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़ने के निर्देश दिए गए। रंजीत कुमार प्रसाद ने जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार रीचार्जिंग के लिए परियोजनाओं को तैयार करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल,  सीडीओ गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, पीडी अशोक कुमार मौर्य, डीसी मनरेगा, एनआरएलएम, बीएसए प्रवीन कुमार तिवारी, जल जीवन मिशन से डीसी एके श्रीवास्तव, भूमि संरक्षण विभाग व जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुट्टी आदि उपस्थित रहे।

नोडल अधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा के उपरांत नोडल अधिकारी शोभित गुप्ता और तकनीकी अधिकारी डा. रंजीत कुमार प्रसाद ने कान्हा श्याम होटल में रूफ टाफ रैन हार्वेस्टिंग, नगर निगम नैनी में मियाबाकी प्लांटेशन, एसटीपी जल निगम नैनी, जल शक्ति केंद्र विकास भवन, बजहा ग्राम पंचायत (विकास खंड बहादुरपुर) में अमृत सरोवर, लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए तालाब के जीर्णोद्धार सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button