प्रयागराज (आलोक गुप्ता). निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले ज्ञानेश पाठक को यूपीएसटीएफ (UPSTF) की प्रयागराज टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी महाराष्ट्र के नागपुर से की गई है। धरा गया ठग प्रयागराज जनपद के घूरपुर थाना क्षेत्र के तातारगंज का निवासी है। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
प्रयागराज STF की टीम काफी दिनों से ज्ञानेश पाठक की टोह ले रही थी। एसटीएफ की प्रयागराज इकाई के पुलिस उपाधीक्षक शैलेष प्रताप सिंह के मुताबिक इंस्पेक्टर जयप्रकाश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इनामिया ज्ञानेश पाठक को धर दबोचा है। यह गिरप्तारी नागपुर (महाराष्ट्र) के इंद्रप्रस्थ नगर, साईं मंदिर के पास से बुधवार को की गई है।
100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले ज्ञानेश के खिलाफ यूपी के बरेली, थाना किला और उत्तराखंड में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज है। बरेली से ज्ञानेश पाठक के ऊपर 25 हजार रुपये और उत्तराखंड से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई रणेंद्र कुमार, सिंह, अमित कुमार शर्मा, संतोष कुमार, किशन, अखंडप्रताप पांडेय की टीम शामिल रही।
One Comment