राज्य

बारावफात के जुलूस में बड़ा हादसा, करंट से छह लोगों की मौत

दर्दनाक हादसे के बाद भग्गड़वा गांव में पसरा मातम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर जताया दुख

बहराइच (the live ink desk). बारावफात के मौके पर रविवार को सुबह निकाले जा रहे जुलूस के दौरान करंट की चपेट में आने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा कई लोग करंट से झुलस गए हैं। यह मामला कोतवाली नानपारा के भग्गड़वा गांव का है। घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा का झंडा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

जानकारीके मुताबिक बारावफातके मौके पर आज भोर में जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में शामिलठेले पर एक लोहे की राड लगाई गई थी। जो काफी ऊंची थी और उस पर झंडा लगा हुआ था। जुलूस के दौरान ठेले पर लगा राड ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन (11000 वोल्ट) की चपेट में आ गया। इससे करंट नीचे ठेले में उतरआया और ठेले के साथ चल रहे लोग करंट की चपेट में आ गए।

जोरदार झटका लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई। हालांकि हादसे की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों ने झुलसे लोगों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, जहां चार लोगों को मृतघोषित कर दिया गया, जबकि दो लोगों की इलाजके दौरान मौत हो गई। इस हादसे में कालकवलित हुए लोगों में शफीक (12), आफताब (12) अशरफ अली (30), सुफियान (12), तबरेज (17) और इलियास (16) शामिल हैं, जबकि चांदबाबू (18) और मुराद अली (12) का इलाज जारी है। हादसे की जानकारी होने पर जिलाधिकारी डा. दिनेशचंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घायलों के साथ-साथ शोकाकुल परिवारों का हाल-चाल जाना।

यह भी पढ़ेंः भारत को जहां से सस्ता तेल मिलेगा, वहीं से खरीदेगाः Puri

कप्तान केशव चौधरी ने बताया कि बारावफात का जुलूस रात में ही खत्म हो गया था। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि लोहे के राड लगे ठेले को ले जाया जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा पेश आया। फिलहालइस हादसे के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस की माने तो यह घटना रविवार सुबह चार बजे की है। बताया जा रहा है सुबह के समय जब बारावफात का जुलूस आ रहा था, उसी समय जुलूस में शामिल ठेले पर लगी लोहे का

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button