प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नागपंचमी का पर्व पूरे जनपद में हर्षोल्लास मनाया गया। सुबह-सुबह नाग देवता की पूजा की गई। कई स्थानों पर परंपरागत स्वरूप गुड़िया पीटने की रस्म निभाई गई। इसी के साथ कुश्ती-दंगल, कबड्डी प्रतियोगिता, लंबी कूद का आयोजन भी किया गया।
विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम जूही में नाग पंचमी के अवसर पर कुलभाष्कर चंद्र प्रताप सिंह की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई गांवों की टीमों ने भाग लिया। सोनबरसा, कोहड़िया, भागदेवा, जूही कोठी, जूही छोटी आदि टीमों के बीच कई राउंड खेल चला। अंत में जूही छोटी की टीम विजेता और जूही कोठी उपविजेता रही।
राहुल सिंह के द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण भगवानदी सिंह ने किया। उन्होंने कहा, इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से लोगों में खेलकूद के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
खेल के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता है। बदलते दौर में जहां हम सभी मोबाइल से चिपकने के आदी होते जा रहे हैं, वहीं इस तरह की प्रतियोगिताएं युवा पीढ़ी को आउटडोर गेम के लिए प्रेरित करेगी। मौके पर हेमराज सिंह, इंजीनियर राजेश सिंह, उदयप्रताप सिंह, विनय सिंह, राधेश्याम साहू, आकाश सिंह, डॉक्टर सुरेश सिंह, राज सिंह, अनुराग सिंह आदि मौजूद रहे।