दस किलो गांजा के साथ मानिकपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). मानिकपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद हुआ है। मानिकपुर के एसआई श्याम सुन्दर गिरि ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के RMT स्कूल बभनपुर, मिलिट्री ग्राउंड के पास से राजेश मिश्र पुत्र स्व. रामजी मिश्र (निवासी ग्राम मुंदीपुर, थाना मानिकपुर) को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो बंडल में कुल 10 किलो, 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
इसके अलावा पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है। जामातलाशी के दौरान दो मोबाइल, 1700 रुपये नगद भी बरामद हुआ है। इस संबंध में मानिकपुर पुलिस ने 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसके अलावा मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया है।
यह भी पढ़ेंः कुख्यात शराब तस्कर पिता-पुत्र की 2.57 करोड़ की संपत्ति कुर्क
यह भी पढ़ेंः रिवाल्वर के साथ एक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी फोटो