अवध

बीडीओ और पशु चिकित्साधिकारी का वेतन रोका, दो अफसरों से स्पष्टीकरण तलब

सीडीओ की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की हुई बैठक

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक हुई। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ ने कहा, गोवंश के हरे चारों की बुवाई 33 हेक्टेयर में की गई है, जिसकी स्थिति ठीक नहीं है। सभी बीडीओ, पशु चिकित्साधिकारी, एडीओ पंचायत तत्काल हरे चारे की बुवाई सुनिश्चित करवाएं। जिन गोआश्रय स्थलों में हरे चारों की बुवाई के लिए जमीन समतल नहीं है, उसका समतलीकरण कराएं।

नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों से मिलकर हरे चारे की बुवाई यथाशीघ्र करवाएं। गो आश्रय स्थल सराय भीमसेन, चंदी गोविंदपुर, सांगापट्टी में हरे चारे की बुवाई न किए जाने पर संबंधित बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारी के वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। गो आश्रय स्थल पर कीचड़ से निपटने के लिए सोलिंग बिछवाने का निर्देश दिया।

 120 की रफ्तार में दौड़ रही बोलेरो ने ली सात की जान, फिरोजाबाद में भी हुई चार की मौत
अतीक के चंगुल से मुक्त हुई भूमि पर बसे 76 परिवार, सीएम ने लाभार्थियों को सौंपी चाबी

बैठक से गैरहाजिर रहने पर विकास खंड बिहार के बीडीओ और एडीओ (पंचायत) से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सीडीओ ने कहा, गो आश्रय स्थलों पर पशु चिकित्साधिकारी समय-समय पर भ्रमण कर पशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहें। यदि कोई गोवंश बीमार पाया जाता है तो उसका इलाज करें।

मृत गोवंश के निष्पादन के संबंध में सीडीओ ने कहा, संरक्षित मृत गोवंशों का निष्पादन नियमानुसार तत्काल कराएं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी इस निर्देश का कड़ाई से पालन करवाएं। अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित गो-आश्रय स्थलों का सुचारू रूप से सफल संचालन कराएं। लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में डीडीओ ओम प्रकाश मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बिरजू सिंह यादव, खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी के साथ सभी जनपदीय नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

डेंगुरपुर-धनतुलसी घाटः पुल के लिए आरपार के मूड में कोनियावासी, एक महीने की मोहलत
Foundation day of Bhadohi: काशी की तरह खिलखिलाएगी कालीननगरीः गौरांग राठी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button