गिरधर गोपाल की बारात में झूमकर नाचे कस्बावासी, गूंजा श्रीकृष्ण का जयकारा
श्रीमद भागवत कथा के छठवें दिन हुआ रुक्मिणी विवाह, निकली भव्य झांकी
मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है निष्काम भाव से की गई भक्तिः विपिन कृष्ण शास्त्री
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर पंचायत शंकरगढ़ के पटहट रोड स्थित संकट मोचन मंदिर (स्वामी मार्केट) में चल रही भागवत कथा के छठवें दिन रुक्मिणी-कृष्ण विवाह की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई और बारात निकाली गई, जिसमें सैकड़ों कस्बावासियों ने भाग लिया। कथा स्थल से रामभवन चौराहा, सदर बाजार होते हुए पुनः कथास्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान जगह-जगह श्रीकृष्ण बारात का स्वागत किया गया। डीजे के साथ निकली बारात में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। इस दौरान नगरवासियों ने पुष्पवर्षा की और गिरधर गोपाल का जयकारा लगाया।
यह भी देखेंः
नगर पंचायत शंकरगढ़ के पटहट रोड स्थित संकट मोचन मंदिर (स्वामी मार्केट) प्रांगण में कथा के छठवें दिन वृंदावन से पधारे आचार्य विपिन कृष्ण शास्त्री ने कहा, जहां कृष्ण हैं, वहीं राधा हैं। बिना फल की इच्छा किए ही जीव का उद्धार संभव है। आचार्य विपिन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जीव को उसके कर्मों के अनुसार ही फल मिलता है। इसलिए सभी को अपने वही कर्म करना चाहिए, जो जीव-जगत के कल्याण में हो। जिसमें समाज का हित छिपा हो। निजी स्वार्थ के फलीभूत होकर किया गया कर्म कभी भी फलित नहीं होता।
यह भी पढ़ेंः बच्चों ने विभिन्न विषयों पर प्रस्तुत किए मॉडल, ‘चर्चा में रही अग्नि 5’
यह भी पढ़ेंः दवा कंपनी मेडन फार्मास्युटिकल्स पर मुकदमा चलाने की सिफारिश
यह भी पढ़ेंः सुरियावां पुलिस की गिरफ्त में आया बैट्री चोर, पंपिंग सेट बरामद
उन्होंने श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त मीरा, सुदामा का उल्लेख करते हुए कहा, दोनों के ह्रदय में सिर्फ और सिर्फ कृष्ण समाए थे। सोते-जागते, उठते-बैठते हरि का ही सुमिरन किया। इसलिए भगवान ने हमेशा उद्धार किया। कष्टों को हर लिया। श्रीकृष्ण की बारात में प्रतिष्ठित व्यापारी मूलचंद केसरवानी, अनिल केसरवानी, सुशील केसरवानी, सुजीत केसरवानी, सुधा गुप्ता, सचिन वैश्य, कुलदीप वैश्य, अनूप केशरवानी, सुनील केसरवानी, रतन केसरवानी, टमाटर गुरु, मुकेश पाठक, जय केसरवानी, राजेश कुमार, अनिल सोनी, विनोद कुमार, मिक्की, बल्लू केसरवानी, मनोज कुमार, रामानुज गुप्ता, रेखा केसरवानी, राधा केसरवानी, रेखा वैश्य, ललिता देवी, सरिता, सीमा, पूनम, कविता, अनुराधा आदि ने सहभागिता की।