अवधताज़ा खबरपश्चिमांचलपूर्वांचलबुंदेलखंडराज्य

सुल्तानपुर डकैतीः एक-एक लाख रुपये के चार इनामिया डकैत गिरफ्तार

20 किलो सफेद धातु (चांदी), सवा दो किलो पीली धातु (सोना) के जेवरात और 45,700 रुपये कैश बरामद

सुल्तानपुर. जनपद में सराफा व्यापारी की दुकान में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने एक-एक लाख रुपये के चार डकैतों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सोने के आभूषण, असलहे और एक बोलेरो बरामद हुई है।

सुल्तानपुर एसपी ने बताया कि अभिरक्षा में लिए गए अभियुक्त विपिन सिंह पुत्र सोमेंद्र सिंह (भवानीनगर, मोहनगंज, अमेठी)की निशानदेही पर लूटे गए सोने में 1.218 किलो सोने के आभूषण अभियुक्त के घर कटपुरवा के सामने खेत से बरामद किए गए, जिसे खेत में गाड़कर रखा गया था। विपिन के मुताबिक अवशेष सोना उसने अपने साथियों में बांट दिया था।

28 अगस्त, 2024 को हुई इस डकैती (भरत ज्वैलर्स, ठठेरी बाजार, मेजरगंज, चौक घंटाघर, कोतवाली नगर) पुलिसने धारा-310(2) में पांच अज्ञात के खिलाफ केस लिखा था। इसी घटना में चार डकैतों को बुधवार (11 सितंबर) को गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि बुधवार को पुलिस टीम दुबेपुर मोड़, थाना कोतवाली नगर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक संदिग्ध बोलेरो को रोका गया, जिसमें डकैत दुर्गेश प्रताप सिंह पुत्र शत्रुध्न सिंह (डीह, नयापुरवा, कोतवाली नगर, रायबरेली), विनय शुक्ल पुत्र रामतीर्थ शुक्ल (सहमेऊ, मोहनगंज, अमेठी), अरविंद यादव उर्फ फौजी पुत्र स्व. देवा यादव (चमराडीह, फूलपुर, आजमगंढ़) और विवेक सिंह पुत्र सोमेंद्र सिंह (भवानीनगर, मोहनगंज, अमेठी) को गिरफ्तार किया गया।

बीस किलो चांदी, सवा दो किलो सोना बरामद

चारों से पूछताछ की गई तो चारों ने सराफा व्यापारी की दुकान में हुई लूट की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। बरामद बोलेरो से ही डकैती को अंजाम देने के बाद बदमाश भागे थे। टीम ने चारों के कब्जे से 1.345 किलोग्राम सोना और कई तमंचा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस अभी तक 45,700 रुपये कैश, 20 किलो चांदी और करीब सवा दो किलो सोने के जेवरात बरामद किए जा चुके हैं।

चारों बदमाशों के ऊपर दर्ज हैं चालीस मुकदमे

गिरफ्तार में आए इन चारों बदमाशों पर कुल चालीस मुकदमे दर्ज हैं। इसमें सबसे अधिक अरविंद पर 25 मामले दर्ज हैं।  करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी, एसआई मुकेश कुमार, शिवानंद यादव, हरेंद्र सिंह, गुड्डू राम, अनिल कुमार यादव, हरिश्चंद्र, अभिषेक मिश्र, श्यामसुंदर, प्रमोद यादव आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button