नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को 26 तारीख को दिलाई जाएगी शपथ
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को 26 मई को शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी ने शपथ दिलवाने वाले अधिकारियों के नाम का चयन कर लिया है।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि जिले की नगर पंचायतों में नवनिर्वाचित चेयरमैन और सभासदों को स्थानीय उप जिलाधिकारियों के द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। नगर पालिका अधिनियम की धारा -43-घ के अनुसार 26 मई को सभी को शपथ दिलाई जाएगी। नगर पंचायत फूलपुर में चेयरमैन व सभासदों को उपजिलाधिकारी फूलपुर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
निकाय चुनाव 2033: निर्वाचन व्यय का परीक्षण करवाने में रुचि नहीं दिखा रहे प्रत्याशी |
अत्यधिक रक्तश्राव से प्रसूता की मौत, सीएचसी शंकरगढ़ से किया गया था रेफऱ |
इसी क्रम में नगर पंचायत लालगोपालगंज में एसडीएम सोरांव, नगर पंचायत शंकरगढ़ में उपजिलाधिकारी बारा शपथ दिलाएंगे। नगर पंचायत कोरांव में एसडीएम कोरांव, नगर पंचायत मऊआइमा में अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ), नगर पंचायत सिरसा में उपजिलाधिकारी करछना, नगर पंचायत भारतगंज में उपजिलाधिकारी मेजा और हंडिया में उपजिलाधिकारी हंडिया नियमानुसार शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण के उपरांत पंचायतों का वैधानिक कार्यकाल शुरू हो जाएगा और ठप चल रहे विकास के पहिए भी चल प़ड़ेंगे।
योगी सरकार ने बदला एक और नामः अब ‘मनगढ़’ को कहिए ‘कृपालु धाम मनगढ़’ |
अपीलः गोआश्रय स्थल में भूसा दानकर बनें पुण्य के भागीदार |
सूबे को मिले 81 अधिशाषी अधिकारी, शंकरगढ़ भेजे गए नवनीत कुमार
प्रयागराज. प्रमुख सचिव ने प्रदेश के 81 नगर पंचायतों में नये अधिशाषी अधिकारियों की तैनाती की है। सभी अधिशाषी अधिकारियों की यह पहली तैनाती है। 2019 में चयनित अधिशाषी अधिकारियों में नवनीत कुमार को नगर पंचायत शंकरगढ़ के अधिशासी अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
बताते चलें कि नगर पंचायत लालगोपालगंज के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा को नगर पंचायत शंकरगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। अब नवनीत के आने के बाद से शंकरगढ़ को स्थायी ईओ मिल सकेगा। बता दें कि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शंकरगढ़ का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा था।