अवधताज़ा खबरराज्य

सराफा डकैती कांडः दस डकैतों पर घोषित है एक-एक लाख रुपये का इनाम

सुल्तानपुर. 28 अगस्त को जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र में सराफा की दुकान में हुई डकैती के अभियुक्तों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उपर पुलिस महानिदेशक (लखनऊ जोन) ने दस डकैतों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया है। इसमें वह डकैत मंगेश यादव उर्फ कुंभे पुत्र राकेश भी शामिल है, जो गुरुवार को भोर में यूपीएसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मारा गया।

सुल्तानपुर पुलिस ने बताया कि कोतवाली नगर में अपराध संख्या 578/24 धारा 310(2) के तहत सराफा की दुकान में हुई डकैती का केस दर्ज है। मामले की छानबीन, सीसीटीवी फुटेज की जांचोपरांत प्रकाश में आए वांछितों की तलाश लगातार की जा रही है। मामले में तीन अभियुक्तों को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक अभियुक्त मंगेश यादव गुरुवार को सुबह हुई मुठभेड़ में मारा गया।

एडीजी (लखनऊ जोन) की तरफ से अनुज प्रताप सिंह (निवासी जनापुर, मोहनगंज अमेठी), फुरकान उर्फ गुर्जर (निवासी पूरे चंदई चिलौली, मोहनगंज, अमेठी),  अरबाज (आशापुर, मोहनगंज, अमेठी), विनय शुक्ल (सहमेऊ, मोहनगंज, अमेठी), मंगेश यादव उर्फ कुंभे (अगरौरा,बक्सा, जौनपुर), अंकित यादव उर्फ शेखर (हरिपुरा, थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़) के खिलाफ एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया है।

इसी तरह अजय यादव उर्फ डीएम (लारपुर, सिंगरामऊ, जौनपुर), अरविंद यादव उर्फ फौजी (चमराडीह, फूलपुर, आजमगढ़), विवेक सिंह (भवानीनगर, मोहनगंज, अमेठी), दुर्गेश प्रताप सिंह (निवासी नया पुरवा, निकट फायर स्टेशन, रायबरेली) पर एक-एक लाख का इनाम है।

इस डकैतीकांड में पुलिस ने बीते मंगलवार को सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने अमेठी के पीपरपुर के शहरी भीमी गांव निवासी सचिन सिंह,  पुष्पेंद्र सिंह, पीपरपुर गांव के त्रिभुवन कोरी उर्फ लाला को गिरफ्तार किया था। इन्ही बदमाशों ने दर्जनभर अन्य बदमाशों के नाम बताए थे। इस गिरोह का सरगना अमेठी के भवानीनगर, मोहनगंज का विपिन सिंह है। विपिन सिंह ने 28 अगस्त को ही रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। एसपी सोमेन वर्मा ने वांछितों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमें लगाई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button