इफको फूलपुर में आयोजित रोजगार मेले में 5000 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र। 510 करोड का ऋण वितरित। 650 करोड़ की 407 योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास। 15448 छात्र-छात्राओं को बांटे गए स्मार्टफोन/टैबलेट।
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज के फूलपुर में थे। 5000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए सीएम ने 510 करोड़ का ऋण वितरण किया और 650 करोड़ की 407 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
छात्र-छात्राओं को तकनीकी दृष्टि से दक्ष बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 15448 स्मार्टफोन व टैबलेट भी छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए। सीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत प्रयागराज की पावन धरा को प्रणाम करते हुए की।
इफको फूलपुर में आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा, जनपद प्रयागराज में आयोजित बृहद रोजगार मेले में पांच हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र, 15448 युवाओं को स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण, 7138 लाभार्थिंयों को 510 करोड़ का ऋण वितरण, 5130 स्वयं सहायता समूहों को 42 करोड़ की सहायता राशि के अंतरण, जनपद की 650 करोड़ की 407 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।
सीएम ने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि जनवरी, 2025 में 12 वर्ष के बाद महाकुंभ, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक व सांस्कृतिक मेला है, का आयोजन प्रयाग की धरती पर होने जा रहा है। एक बार फिर से वैश्विक मंच पर प्रयागराज अपनी सुव्यवस्था, सुरक्षा व स्वच्छता की एक अमिट छाप छोड़ेगा और दुनिया भर से आने वाले सनातन धर्मावलंबियों की आवभगत करने का एक अवसर प्रयागराज वासियों को प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में जब 2019 में प्रयागराज कुंभ मेले का आयोजन हुआ, तो वह स्वच्छता, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था का एक मॉडल बना और प्रयागराज का सम्मान दुनिया में बढ़ा। उसी सम्मान को बनाए रखने के लिए हम सभी को मिलकर महाकुंभ 2025 को भव्य एवं दिव्य रूप से पुनः आयोजित करना है।
सीएम ने कहा, 60,200 से अधिक युवाओं के लिए वर्तमान में पुलिस भर्ती की पारदर्शी प्रक्रिया चल रही है, जिसका परिणाम शीघ्र आएगा। इस भर्ती के पूर्ण होते ही पुनः 40 हजार की पुलिस भर्ती प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से लगभग 40 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के क्रम में हम आगे बढ़ रहे हैं और फिर इतनी ही भर्ती के लिए अधियाचन दिया जा रहा है।
कहा कि उत्तर प्रदेश में नौकरी की कमी नही होगी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज शिक्षा चयन आयोग का गठन हो चुका है, जल्द ही वहां से भर्तिंयों का विज्ञापन जारी होने जा रहा है। शिक्षा विभाग से संबंधित 60 हजार से अधिक नौकरियां लोगो को मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 40 लाख करोड़ की परियोजनाओं का निवेश प्रस्ताव यहां पर मिला है, जिससे 1.5 करोड़ नौजवानों को रोजगार प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश की पहचान एक बीमारू राज्य के रूप में होती थी, आज वहीं प्रदेश ग्रोथ का इंजन व इंवेस्टमेंट के लिए ड्रीम डेस्टीनेशन बनने के साथ ही देश का नंबर दो अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश को अपनी युवा ताकत के बल पर आने वाले 3-4 वर्ष में पूरे देश की नंबर-1 अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाना है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश की नंबर-1 अर्थव्यवस्था का अर्थ है कि-हर हाथ को काम हो, हर चेहरे पर खुशहाली हो, हर बेटी की सुरक्षा हो, हर व्यापारी का सम्मान हो, अन्नदाता किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य मिल सके और प्रदेश आर्थिक उन्नति और समृद्धि के एक नए सोपान को प्राप्त करते हुए तेजी के साथ आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे और उसी क्रम में आज हम आगे बढ़ चुके है।
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रदेश की जनता की भलाई, उनकी खुशहाली, उनकी तरक्की, प्रदेश के अंतिम गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे, प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समर्पित भाव से कार्य कर रहे है। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत निष्पक्ष रूप से बिना पैसे व जातीय भेदभाव के युवाओं की काबिलियत पर सरकारी नौकरी/रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत किया। कहा, देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे, सबसे बड़े आधुनिक पुल का निर्माण आपके द्वारा यहां पर कराया जा रहा है। इसके साथ ही 4 हजार करोड़ रूपये की रोड़ का निर्माण कार्य फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहा है। सड़कों, पॉवर हाउस सहित अन्य विकास कार्य कराये जा रहे है, जिससे विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर वन होगा, ऐसा मेरा विश्वास है।
इस मौके पर पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, मंत्री राकेश सचान, दयाशंकर सिंह, सांसद भदोही विनोद बिंद, जिपं अध्यक्ष डा. बीके सिंह, महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, डा. वाचस्पति, राजमणि कोल, पीयूष रंजन निषाद, गुरु प्रसाद मौर्य, एमएलसी डा. केपी श्रीवास्तव, राजेंद्र मिश्र, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, यमुनापार अध्यक्ष विनोद प्रजापति मौजूद रहे। संचालन डा. रंजना त्रिपाठी ने किया।