अवध

हर घर जल योजनाः कैसे पहुंचता है स्वच्छ जल, बच्चों ने समझी प्रक्रिया

प्रयागराज में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से जल ज्ञान यात्रा का आयोजन

प्रयागराज. नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के द्वारा जल ज्ञान यात्रा के द्वारा स्कूली बच्चों को जागरुक किया गया। जलयात्रा का शुभारंभ अधिशासी अभियंता (जल निगम) प्रवीण कुट्टी व जिला समन्वयक अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। जल ज्ञान यात्रा में स्कूली बच्चों ने शुद्ध पेयजल की सप्लाई से लेकर आपूर्ति तक की प्रक्रिया को देखा। बच्‍चों को गंगा सफाई के प्रयासों की जानकारी देने के साथ उनको सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भ्रमण कराया गया।

जल निगम की प्रयोगशाला में की जाने वाली जांच की उपयोगिता बताने के साथ ही शुद्ध पेयजल सप्लाई से परिपूर्ण योजना से आच्छादित गांवों का भ्रमण करवाया गया। छात्र-छात्राओं ने नल से शुद्ध पेयजल प्राप्त कर रहे ग्रामीणों से बातचीत की और भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से मिले फायदे को जाना।

 528000 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्यः अधिकारियों को समझाई गई जिम्मेदारी
 एक किलो चांदी, 20 हजार नगदी संग आजमगढ़ का शातिर चोर गिरफ्तार

जल जीवन मिशन की जल ज्ञान यात्रा का उद्देश्य स्कूली बच्चों को जल के प्रति जागरूक करना और पेयजल परियोजनाओं का सहभागी बनाना है। स्कूली बच्चों ने पेयजल परियोजनाओं का भ्रमण करते हुए भूजल और ग्रे वाटर ट्रीटमेंट सहित अन्य संबंधित मुद्दों के बारे में जानकारी हासिल की। शाहबाजपुर मॉडल गांव में भ्रमण के दौरान बच्चों को जल संचयन और पानी की बचत के प्रति जागरूक किया गया। इसके बाद स्कूली बच्चों को शाहबाजपुर के फाफामऊ एसटीपी ले जाया गया। यहां उनको गंगा सफाई अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।

वाटर सप्लाई की प्रक्रिया से रूबरू हुए बच्चेः बच्चों ने यहां गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही पानी सप्लाई की प्रक्रिया को देखा। फील्ड टेस्ट किट से पानी की जांच करती महिलाओं ने बच्चों को बताया कि किस तरह से एफटीके किट से पानी की जांच की जाती है।

जल ज्ञान यात्रा में स्कूली बच्चों को बताया गया कि हर घर जल योजना से ग्रामीण परिवार किस तरह से लाभांवित हो रहे हैं, साथ ही योजना लागू होने के पहले हो रही दिक्कतों और वर्तमान में फायदे का अंतर भी समझाया गया। हर घर नल से जल योजना लागू होने के बाद जलजनित बीमारियों में आने वाली कमी और समय की बचत के बारे में भी स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button