अवध

चेयरमैन पद के सभी दावेदारों का पर्चा वैध, सभासद के तीन प्रत्याशियों का पर्चा खारिज

भाजपा, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी के साथ तीन निर्दल प्रत्याशी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर निकाय चुनाव के प्रथम फेज में होने वाले चुनाव के नामांकन के बाद आज नामांकन पत्रों की जांच की गई। नगर पंचायत शंकरगढ़ से अध्यक्ष पद के लिए छह लोगों ने नामांकन किया था और मंगलवार को की गई नामांकन पत्रों की जांच में सभी फार्म वैध पाए गए हैं। नामांकन पत्र वैध पाए जाने के बाद अब शंकरगढ़ में भाजपा प्रत्याशी अंजू देवी, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कंचन कुमारी, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शिखा समद्दार के अलावा तीन निर्दल प्रत्याशी के रूप में कुसुम कली, पार्वती और लीला देवी चुनाव मैदान में हैं।

अध्यक्ष पद के अलावा सभासद के लिए दाखिल सभी पर्चों की जांच की जा रही है। जांच के दरान दस पर्चों में खामी मिली है, जिसकी जांच की गई। अंत में वार्ड दो से खुर्शीद, वार्ड 12 से सुनील केसरवानी समेत तीन लोगों का पर्चा खारिज हुआ है।

स्वतंत्र देव सिंह ने दिया जीत का मंत्र, कहा- मेयर कैसा होना चाहिए, अभिलाषा ने काम करके दिखाया
नगरीय निकाय चुनावः नपा के अध्यक्ष प्रत्याशी को तीन और नपं में मिलेंगे दो वाहन
 इनामिया शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी यूपी पुलिस
 Zigana Pistol: The Turkish Masterpiece Used To Kill Ateeq Brothers

शंकरगढ़ के दर्जनभर वार्ड सभासद के लिए कुल 63 लोगों ने सोमवार को अंतिम दिन नामांकन किया था। इसमें वार्ड संख्या एक से चार, वार्ड दो से आठ, तीन से तीन प्रत्याशी, वार्ड चार से छह, पांच से चार, वार्ड छह से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

इसी तरह वार्ड संख्या सात से कुल नौ प्रत्याशी, वार्ड संख्या आठ से छह, वार्ड संख्या नौ से पांच, दस से छह, वार्ड संख्या 11 से तीन और वार्ड संख्या 12 से सात दावेदार नामांकन के लिए बारा तहसील पहुंचे थे। आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद 20 अप्रैल को नाम वापसी होगी और 21 अप्रैल को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिया जाएगा। इसके बाद मतदान चार मई और मतगणना 13 मई को पूरे प्रदेश में एक साथ होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button