कोरांव सहित ग्रामीणांचल में मनाया गया जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी
प्रयागराज (राहुल सिंह). पूरी दुनिया में मनाया जाने वाला जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का पर्व यमुनापार के कोरांव क्षेत्र में खुशी के साथ मनाया गया। कोरांव में नगर पंचायत क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में भी भव्य जुलूस निकाले गए। ‘सरकार की आमद मरहबा’ जैसे गीतों से माहौल गुंजायमान होता रहा।
सोमवार को घोड़े, वाहन और डेजी के साथ निकाले गए जुलूस में ‘तकबीर अल्लाहु अकबार’, ‘नारे रिसालत या रसुल्लुला’ के नारे लगे। इस दौरान जगह-जगह फातेहा दर्द लंगर के आयोजन हुए।
नगर कोरांव में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर दोपहर निकले जुलूस में पूर्व चेयरमैन गोपाल, पूर्व चेयरमैन रमेश चंद्र सोनी, सभासद मोहम्मद यूसुफ, चेयरमैन ओमप्रकाश केसरी सहित हुसैनी ब्राह्मण राजू चौबे, शहादत अली, महताब खान, सफ़ात अली, राजेश पांडेय सहित तमाम आम नागरिक शामिल रहे।
इस दौरान कई स्थानोंपर मजलिस का आयोजन किया गया, जहां पर विभिन्न अंजुमनों ने नबी की शान में नातिया कलाम पेश किया। लोगों ने पूरे जोश के साथ अंजुमनों का हौसला बढ़ाया।
शांति व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी कोरांव नितेंद्र कुमार शुक्ल, अतिरिक्त इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह सहित तमाम पुलिस बल दिनभर एक्टिव रहा। ग्रामीणांचल में भी स्थानीय चौकी पुलिस के द्वारा जुलूस को सकुशल संपन्न करवाया गया। कहीं से भी कोई अप्रिय समाचार नहीं है।