प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). गर्मी का सीजन आते ही स्नान के दौरान डूबकर कालकवलित होने वालों की संख्या बढ़ जाती है। बीते दिनों प्रयागराज में दो किशोरों के डूबने की घटना के बाद भदोही में ही एक ही परिवार के पिता-पुत्र समेत तीन लोग डूब गए। तो पांच जून को प्रतापगढ़ में किशोरवय दो सगे भाई समेत तीन लोग सई नदी में डूबकर काल कवलित होगए।
यह दर्दनाक हादसा जनपद के पूर्वी छोर पर स्थित रानीगंज थाना क्षेत्र के मऊ गांव में हुआ। जानकारी के मुताबिक लीलापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले आदर्श तिवारी (14) और आदित्य तिवारी (12) पुत्रगण धीरज कुमार तिवारी अपने ननिहाल रानीगंज, मऊ गए थे।
बुधवार को आदित्य और आदर्श गांव से गुजरी सई नदी में नहाने गए थे। दोनों के साथ मौसेरा भाई शिवम पांडेय (16) भी था। स्नान के दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए और जब तक तीनों को खतरे का आभास होपाता, काफी देर हो चुकी थी। देखते हीदेखते तीनों डूबने लगे।
बचाव के लिए तीनों बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़ पड़े और खोजबीन शुरू की, लेकिन जब तक तीनों तक मदद के लिए हाथ पहुंच पाते, तीनों सई की गहराई में डूब चुके थे। काफी तलाश के बाद तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
खबर लगते ही मौके पर रोते-बिलखते परिजन भी घाट पर पहुंच गए थे। घाट पर स्थानीय लोगों का मजमा लगा हुआ था। किशोरवय दो सगे बेटों की मौत से धीरज के घर में कोहराम मचा हुआ है तो शिवम पांडेय के घर में भी मातम पसरा हुआ है।