छात्र पीयूष पांडेय ने लौटाया लैपटाप और 30000 रुपये से भरा बैग
गोपाल विद्यालय के प्रधानाचार्य ने असली छात्र तक पहुंचाया बैग
प्रयागराज (राहुल सिंह). गोपाल विद्यालय इंटर कालेज के छात्र पीयूष पांडेय ने आज ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए लैपटापऔर 30 हजार रुपये नगदी से भरा बैग वापस कर दिया। मड़फा कला के रहने वाले विपिन पांडेय के पुत्र पीयूष पांडेय को यह बैग स्कूलजाते समय एक बस में मिला था।
बैग में लेनोवो कंपनी का लैपटॉप, 30000 रुपये नकद, शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं कपड़े थे। छात्र पीयूष पांडेय ने ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त बैग को विद्यालय में प्रधानाचार्य को सौंप दिया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने बैग में मिले शैक्षिक प्रमाणपत्र के आधार पर छानबीन की और कोरांव क्षेत्र के ही पंवारी कला निवासी शैलेंद्र सिंह के पुत्र आकर्ष सिंह गहरवार को विद्यालय बुलाकर बैग सौंपा। आकर्ष सिंह बीएससी के छात्र हैं, जो आज सुबह बस से जा रहे थे, इसी दौरान उनका बैग बस में ही छूट गया था और बैग छूटने की वजह से वह काफी परेशान भी थे।
गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए 21 अगस्त को निकाली जाएगी लाटरी |
Jaipur-Mumbai Express: RPF के जवान ने इंचार्ज दरोगा समेत चार को गोलियों से भून डाला |
सूचना मिलने पर आकर्ष सिंह गोपाल विद्यालय पहुंचा, जहां पर उसे बैग वापस कर दिया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य़ डा. मो. साबिर अली, डा. कमलेश त्रिपाठी, राकेश सिंह, डा. संतलाल मौर्य, अपूर्व प्रकाश त्रिपाठी एवं राकेश मिश्र ने छात्र पीयूष पांडेय की ईमानदारी की सराहना की। इस मौके पर पीयूष पांडेय के पिता विपिन पांडेय व बड़े ताऊ शिवफल पांडेय को भी बुलाया गया था।
Eye flu or conjunctivitis: लाल या पिंक होने पर ऐसे करें अपनी आंखों की सुरक्षा |
जिला अपराध निरोधक समिति ने पुलिस लाइन से निकाली जागरुकता रैली |