प्रयागराज (आलोक गुप्ता). डा ज़ाहेदा खानम की देखरेख में खानम आर्ट गैलरी छात्र-छात्राओं का रुझान कला के प्रति बढ़ाने के उद्देश्य से विविध आयोजन किए जाते हैं। इसी क्रम में शिक्षक दिवस पर अंब्रेला डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित छाता सजाने की प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने खूब दिमाग खपाया। इस प्रतियोगिता ने छात्रों को सामान्य से अलग सोचने और अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने का मौका दिया।
इस कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम पांच सितंबर को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक खानम आर्ट गैलरी में हुआ।
खानम आर्ट गैलरी की निदेशक डा. ज़ाहेदा खानम एवं अतिथियों ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक मंडल में निवर्तमान कार्यकारिणी सदस्य राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति मंत्रालय के प्रख्यात कलाकार रवींद्र कुशवाहा एवं वरिष्ठ कलाकार तलत महमूद और कलाकार सादमा वसी रहे।
प्रारंभ में अतिथियों को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तलत महमूद ने किया। बड़ी संख्या में प्रतियोगी बच्चे गार्जियन मौजूद रहे और गैलरी द्वारा आयोजित पिकनिक पार्टी का आनंद उठाया।