राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान पाने वाली बेटियां सम्मानित
प्राथमिक विद्यालय कुकुरहटा में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (योगा) में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली बेटियां सम्मानित
प्रयागराज (राहुल सिंह). राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली बेटियों को आज सम्मानित किया गया। विकास खंड कोरांव में आयोजित सम्मान समारोह में बीईओ रिजवान मोहम्मद व ग्राम प्रधान ने परिषदीय विद्यालय की बेटियों का हौसला बढ़ाते हुए सम्मानित किया। बीईओ व ग्राम प्रधान ने संयुक्त रूप से कहा कि परिषदीय विद्यालय की बेटियों ने अपनी प्रतिभा के जरिए यह साबित कर दिया कि यदि कुछ ठान लिया जाए तो वह नामुमकिन नहीं रह जाता।
विकास खंड कोरांव के प्राथमिक विद्यालय कुकरहटा में आयोजित सम्मान समारोह में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में योगा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं में मोनिका, रिया, अंजली, शिवानी, संजना एवं अंजू को रजत पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बतौर चीफ गेस्ट बीईओ रिजवान मोहम्मद व ग्राम प्रधान मांडवी सिंह ने बेटियों को मेडल व ट्राफी प्रदान की।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह व मंत्री राधाकृष्ण यादव ने बेटियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। कहा कि, प्राइमरी की बेटियां भी अब पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद जैसी गतिविधियों मेंअपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन कर रही हैं। ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक विद्यानिवास मिश्र, एआरपी समीर मिश्र, अवधेश कुमार मिश्र, सहायक अध्यापक प्रशांत तिवारी ने भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर दूसरा स्थान पाने वाली छात्राओं की पीठ थपथपाई।
इस मौके पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुमार कौल, सहायक अध्यापिका स्नेह लता, राजेश यादव संविलियन विद्यालय सैमहा के द्वारा बच्चों की शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की गई।