अवध

Pratapgarh: दो सड़क हादसों में बाइक सवार युवकों समेत तीन की मौत

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कोहड़ौर थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा चिलबिला-मदाफरपुर मार्ग पर हुआ। बताया जाता है कि सामने से आ रही जेसीबी की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप सेजख्मी हो गए थे। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। एक साथ हुई दो मौतों से दोनों के घरों में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक कंधई थाना क्षेत्र के कोनी गांव का रहने वाला गुलाब कुमार (21) पुत्र रामकरन अपनी भाभी सीमा कोदिखाने के लिए मदाफरपुर गया था। गुलाब कुमार के साथ उसका दोस्त बृजेश (23) पुत्र विजयभान भी था। बताया जाता है कि गुलाब अपनी भाभी सीमा को मदाफरपुर में डाक्टर की क्लीनिक पर छोड़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान चिलबिला-मदाफरपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक सामने से आ रही जेसीबी की चपेट में आ गया।

लालगंज में स्मैक के साथ धरा गया तस्कर, जानलेवा हमले के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
 पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए मासूम शुभ के हत्यारे, पुलिस कमिश्नर ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना राहगीरों के जरिए पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के घंटेभर बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल लेजाया गया। जिलामुख्यालय से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया था। पर, प्रयागराज पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना जैसे ही घर पहुंची, कोहराम मच गया।

गुलाब कुमार ट्रैक्टर चलाता था और अविवाहित था। जबकि बृजेश कीपत्नी मनीषा से उसे एक साल का बेटा है। एसओ कोहड़ौर प्रदीप कुमार के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जार ही है। दोनों के शवों को चीरघर भेज दिया गया है।

रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं, स्वस्थ रहता है शरीरः प्रवीण सिंह
पाश्चात्य संस्कृति की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी लगाम जरूरीः डा. शुकदेव

अयोध्या हाईवे पर बोलेरो की चपेट में आया दुकानदार

प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले हाईवे पर बोलेरो कीचपेट में आने से मोपेड सवार दुकानदार की मौत हो गई। यह हादसा जनपद के उत्तर दिशा में स्थित कोहड़ौर बाजार (कोहड़ौर थाना क्षेत्र) में हुआ। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के धरौली का रहने वाला राम प्यारे (70) एक दुकान चलाता था। रविवार को सुबह वह मोपेड से किसी कार्य से कोहड़ौर बाजार जा रहा था। इसी दौरान बैंक आफ बड़ौदा की शाखा कोहड़ौर के नजदीक हाईवे पर एक बोलेरो ने मोपेड में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे राम प्यारे गिर पड़ा और गंभीर रूप सेजख्मी हो गया। घायल को आनन-फान में सीएचसी भेजा गाय, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button