प्रयागराज (आलोक गुप्ता). स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुक्रवार को गंगापार और यमुनापार में फर्जी हस्पिटल, क्लीनिक के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान चार अस्पतालों को सील करते हुए ताला लगाया गया, जबकि एक पैथालॉजी सेंटर का तत्काल प्रभाव से पंजीकरण निलंबित कर दिया गया।
सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (पंजीकरण) की अगुवाई में टीम ने जांच अभियान चलाया। मोहम्मद राशिद अली की शिकायत पर एंजल केयर हास्पिटल घूरपुर की जांच की गई, जहां पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं मिला, इस पर उसे सील किया गया।
इसके बाद मुंगारी चौराहा, करछना में स्थित ईशू हास्पिटल की जांच की गई, जहां पर जांच प्रक्रियाधीन होने और बार-बार शिकायत मिलने के कारण सील किया गया। इसके बाद आईजीआरएस पोर्टल पर केदारनाथ सिंह (करुआडीह, फूलपुर) के द्वारा की गई शिकायत पर कृतिका पैथालॉजी, झूंसी की जांच की गई। जहां ताला बंद मिला। इस पर टीम ने उक्त सेंटर का पंजीकरण निलंबित करदिया।
इसके पश्चात जांच टीम ने रहिमापुर तिराहा (पटेलनगर) के एक भवन में संचालित हास्पिटल की जांच की। जहां पर दर्जनभर बेड मिले। इसके अलावा भारी मात्रा में दवाएं, उपकरण पाए गए, लेकिन सीएमओ कार्यालय का पंजीकरण नहीं मिला। इस पर उसे भी सील कर दिया गया।