प्रयागराज (आलोक गुप्ता). हत्या के प्रकरण बहरिया पुलिस ने ग्राम प्रधान चंद्रसेन यादव उर्फ पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई राइफल भी बरामद की गई है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में हत्यारे प्रधान का चालान भेज दिया है।
एसओ रणविजय सिंह ने बताया कि बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 352, 103(1), 109(1), 61(2)(a) के मामले में चंद्रसेन यादव पुत्र बृजलाल यादव (निवासी ग्राम सुल्तानपुर खास, मऊआइमा) वांछित चल रहा था।
बुधवार को थाना बहरिया की पुलिस टीम ने क्षेत्र के ग्राम जुगनीडीह के पास गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक रायफल भी बरामद की गई, जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था। राइफल बरामदगी के आधार पर दर्ज केस में धारा-27(3) आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है।
सुल्तानपुर खास निवासी चंद्रसेन यादव के खिलाफ फाफामऊ और मऊआइमा थाने में दो मामले पहले से पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ के साथ एसआई विराट मिश्र, कांस्टेबल जगजीवन राम, शिवशंकर यादव भी शामिल रहे।