मकान पर चस्पा की गई धारा 82 की नोटिस, हाजिर नहीं होने पर होगी 83 की होगी कार्रवाई
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). हत्या के मामले में फरार चल रहे दो इनामिया अभियुक्तों के खिलाफ बुधवार को धारा 82 की कार्रवाई की गई। लीलापुर पुलिस व प्रशासन की टीम ने आरोपी के घर (हरिहरपुर, सिंधौर) पहुंचकर डुगडुगी पिटवाई और गवाहों के समक्ष मकान पर नोटिस चस्पा की।
प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि धारा 147, 148, 149, 302, 323, 307, 325, 286, 506, 34, 120बी व 7सीएलए एक्ट के मामले में सोहेल पुत्र अब्दुल मजीद उर्फ मुन्नू और अब्दुल मजीद पुत्र अब्दुल हमीद (निवासी हरिहरपुर, सिधौर, लीलापुर) के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई की गई।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश का अनुपालन कराते हुए धारा 82 की नोटिस अभियुक्तोंके मकान पर चस्पा की गई। इस दौरान गांव में डुगडुगी पिटवाई गई। यदि दोनों निर्धारित समय सीमा में हाजिर नहीं होते हैं तो धारा 83 की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हत्या के मामले में दोनों काफी समय से फरारी काट रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के द्वारा 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।