बांग्लादेशी हिंदुओं पर ढाए जा रहे जुल्म, अत्याचार पर कुंडा के कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने जताई चिंता
प्रतापगढ़ (भानुकर मिश्र). धरती पर पर कुल 57 मुस्लिम राष्ट्र हैं। एक ने भी बांग्लादेश (Bangladesh) की अपदस्थ पीएम शेख हसीना को शरण नहीं दी। इससे भी दिलचस्प बात यह है कि तथाकथित मोहब्बत का पैगाम बांटने वाले इन राष्ट्रों में शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने शरण भी नहीं मांगी। शायद, शेख हसीना को मुस्लिम राष्ट्रों की अंदरूनी हकीकत बखूबी पता है।
फिलहाल, बांग्लादेश (Bangladesh) में तख्तापटल के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने चिंता जाहिर की है। राजा भैया ने भी यह मुद्दा उठाया है कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि शेख हसीना (Sheikh Hasina) को भागने के बाद सबसे सुरक्षित ठिकाना भारत ही लगा। दूसरी तरफ, भारत में रहने वाले कुछ लोगों को भारत में अभी भी भय लगता है।
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों पर छह अगस्त को एक्स पर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। रघुराज प्रताप सिंह ने एक्स पर लिखा- “#Bangladesh की स्थिति से मन बहुत उद्विग्न है, छात्र आंदोलन के नाम पर आतंकवाद, आगजनी, हत्या, बलात्कार, लूटपाट क्यूँ? तख़्तापलट तो हो गया, अब हिंसा किसलिए?”
राजा भैया ने आगे लिखा- “हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं, मंदिर जलाए जा रहे हैं। अंतरिम सरकार और बांग्लादेशी सेना अविलंब प्रभावी क़दम उठाए। भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करे और हाँ, विश्व में 57 मुस्लिम देश हैं शेख़ हसीना ने वहां ना तो शरण मांगी न ही किसी देश ने शरण दी, ऐसा क्यूँ? सोचियेगा अवश्य…”
राजा भैया (Raja Bhaiya) का यह ट्वीट उन तथाकथित भारतीयों के मुंह पर तमाचा है, जो खाते भारत का हैं और बीन किसी और के लिए बजाते हैं।
3 Comments