ताज़ा खबरसंसार

बांग्लादेश में कत्लेआम से कांप उठी इंसानियतः शवों पर नग्न तांडव

The live ink desk. हमारा पड़ोसी मुल्क बीते कुछ घंटों से भयानक कत्लेआम से गुजर रहा है। खासतौर से हिंदू परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है। हिंसा की इस आग में आम नागरिक भी झुलस रहे हैं। शेख हसीना के देश छोड़ने से पहले ही कई शीर्ष नेता, सांसद और मंत्री पहले हीदेश से जा चुके थे।

पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद व राज्यमंत्री जुनैद अहमद को ढाका एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद शुरू हुए कत्लेआम में हिंसक भीड़ ने एक होटल को आग के हवाले कर दिया, जिसमें एक इंडोनेशियाई नागरिक समेत 24 लोग जिंदा जल गए। उन्मादी भीड़ ने कई मंदिरों, हिंदू परिवारों को निशाना बनाया। महिलाओं, बेटियों पर अत्याचार किए गए।

इसके अलावा अवामी लीग और इसी के छात्र विंग जुबो लीग के 20 नेताओं व उनके परिवारीजनों की हत्या कर दी गई। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। घरों में लूटपाट की गई। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से बांग्लादेश के 27 जिले इस हिंसा में जल रहे हैं।

कोमिला में 11 और सतखीरा में हुई हिंसा में दस लोग मारे गए हैं। अशोकतला इलाके में पूर्व पार्षद मोहम्मद शाह आलम के घर पर हमला किया गया। उनके तीन मंजिला मकान को आग के हवाले कर दिया गाय, जिसमें छहलोगों की मौतहो गई। नटोर-2 में सांसद शफीकुल इस्लाम के मकान पर हमला हुआ है। उनके पैलेस से चार शव बरामद हुए हैं।

अवामी लीग की छात्र शाखा अवामी जुबो लीग के दो नेताओं के शव फेनी इलाके से बरामद किए गए हैं। जुबो लीग नेता मुशफिकर रहमान का शव पुल के नीचे तो बादशा मिया का शव बरामद किया गया है। बोगरामें हिंसक दंगाइयों ने दो नेताओं का कत्ल कर दिया है।

सिंगर का घर फूंका, पिता समेत अभिनेता की हत्या

फेमस बांग्ला सिंगर राहुल आनंद का ढाका के धानमंडी में 140 साल पुराना घर जला दिया गया। लूटपाट भी की गई। अभिनेता शांतो खान और उनके पिता की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। अभिनेता शांतो खान के पिता सलीम खान चांदपुर, सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष थे। बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की पुष्टि की है। इस घटना के बाद से बांग्ला फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों में काफी डर का माहौल है।

सेंट्रल जेल से तीन आतंकवादी समेत 209 कैदी फरार

बांग्लादेश के गाजीपुर में स्थित कासिमपुर सेंट्रल जेल से 209 कैदियों के फरार होने की भी खबर है। ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  जेल से भागने के बाद कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया था। इस बीच मुठभेड़ में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। भागने वालों में तीन खूंखार आतंकवादी शामिल हैं। जेल से भागे की घटना मंगलवार (6 अगस्त) की है। इससकी जानकारी काफी लेट से बाहर आई। फिलहाल, हिंसा सेघिरे बांग्लादेश को पिछले एक पखवारे के दौरान 75,000 करोड़ टका (54,000 करोड़ भारतीय रुपये) का नुकसान हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button