दो सड़कों का लोकार्पण और दो का शिलान्यास करेंगी सांसद रीता बहुगुणा जोशी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सांसद रीता बहुगुणा जोशी शनिवार को प्रयागराज में दो सड़कों का लोकार्पण और दो का शिलान्यास करेंगी। यह जानकारी देते हुए पीआरओ ने बताया कि सांसद रीता बहुगुणा जोशी 19 नवंबर को दूसरे पहर विकास खंड चाका में एक बजे प्रधानमंत्री राम सड़क योजनाके तहत रींवा रोड-उभारी मार्ग का लोकार्पण करेंगी। इसी क्रम में सवा दो बजे विकास खंड जसरा में मुंदरा खुर्द-रेरा बारा मार्ग भी जनता को समर्पित करेंगी। इस मार्ग का भी निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया है।
यह भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि, मांगा इंसाफ
यह भी पढ़ेंः डायट प्रयागराजः कला, क्राफ्ट, पेपेट्री से किया टीचिंग लर्निंग मैटेरियल का निर्माण
इसके अतिरिक्त सांसद रीता बहुगुणा जोशी सवा तीन बजे विकास खंड जसरा में रिंगवा-सोनौरी मार्ग और सवा चार चार बजे विकास खंड शंकरगढ़ में नीबी-लालापुर मार्ग के निर्माण का शिलान्यास करेंगी। उक्त दोनों मार्गों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जाना है। इसके बाद सवा पांच बजे सांसद रीता बहुगुणा जोशी आशाराम शुक्ल की मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर भी जाएंगी।