ताज़ा खबरभारतराज्य

शहडोल में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर, एक लोको पायलट की मौत

शहडोल (the live ink desk).  मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol) जनपद में दो मालगाड़ियां (Goods Train) बुधवार को एक ही ट्रैक पर आ गईं और जब तक लोको पायलट कुछ समझ पाते, मामला हाथ से निकल चुका था। मालगाड़ियों की टक्कर में दोनों के इंजन समेत कई वैगन पलट गए। एक इंजन में आग भी लग गई। इस हादसे में लोको पायलट राजेश प्रसाद गुप्ता के निधन की खबर है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा बुधवार की सुबह सिंहपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ।

कटनी-बिलासपुर रेलखंड पर जिस वक्त यह हादसा हुआ, हादसे का शिकार हुई गाड़ी की रफ्तार ठीकठाक थी, इस वजह से एक इंजन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे की वजह से उक्त रेलखंड पर गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया है। कुछ गाड़ियों को डायवर्ट किया गया है। आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर रेल यातायात को बहाल करने में जुटे हुए हैं। इस घटना के बाद ही स्थानीय फायर टीम, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुल पांच लोग घायल बताए ज रहे हैं, जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। रेलवे के अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

ड्यूटी से गायब चल रहे चार डाक्टर बर्खास्त, एक की स्थाई रूप से पेंशन रोकी गई
 ऐन वक्त पर प्रत्याशी बदल सत्ताधारी दल ने लालगोपालगंज में रखी पराजय की बुनियाद!
बाबा गुरुबचन सिंह की स्मृति में संत निरंकारी मिशन का रक्तदान कार्यक्रम 24 अप्रैल को
तुर्किए में बनी गिरसान और जिगाना पिस्टल से माफिया ब्रदर्स पर की गई थी ताबड़तोड़ फायरिंग

प्राथमिक छानबीन में पता चला कि सिंहपुर स्टेशन पर कोयला लदी एक गाड़ी पहले से खड़ी थी, जिसमें एक मालगाड़ी टकरा गई। इस हादसे की चपेट में एक अन्य मालगाड़ी आ गई। इस दुर्घटना में कुल पांच इंजन के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। हादसे के बाद से ट्रेन संख्या 08747, 11266 और 11265 को रद्द कर दिया गया है।

हादसे की सूचना पर बिलासपुर रेल मंडल के जीएम आलोक कुमार, डीआरएम प्रवीण पांडेय समेत अन्य आलाधिकारियों की टीम मौके पर है। इस समय सारा जोर कटनी-बिलासपुर रेलखंड को खाली करवाकर रेल रूट बहाल करवाने पर है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button