ताज़ा खबरभारतसंसार

आतंक के लिए बदनाम देश को लोकतंत्र की दुहाई नहीं देनी चाहिएः भारतीय राजनयिक

The live ink desk. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के द्वारा भारत के जम्मू-कश्मीर समेत तमाम मुद्दों पर लगाए गए आरोपों का भारतीय राजनयिक ने करारा जवाब दिया है।

यूनाइटेड नेशन में जवाब देते हुए भारत की राजनयिक भाविका मंगलानंदन (Bhavika Mangala Nandan) ने कहा, पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए वैश्विक रूप से बदनाम रहा है। वह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला करने का दुस्साहस कर रहा है।

भाविका मंगलानंदन (Bhavika Mangala Nandan) ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि दुनिया भर में आतंकवादी घटनाओं में पाकिस्तान का हाथ रहा है और पड़ोसी देश को यह पता होना चाहिए कि भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद का परिणाम अनिवार्य रूप से उसे भी भुगतना पड़ेगा।

गौरतलब है कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर अपना जवाब देने के लिए अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान भारतीय राजनयिक भाविका मंगलानंदन ने कहा कि आज सुबह इस सभा में दुखद रूप से एक हास्यास्पद घटना घटी। आतंकवाद, नशीले पदार्थों के व्यापार और अंतरराष्ट्रीय अपराध के लिए दुनिया भर में बदनाम और सेना द्वारा संचालित देश ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला करने का दुस्साहस किया।

भारतीय राजनयिक भाविका मंगलानंदन (Bhavika Mangala Nandan) ने शाहबाज शरीफ को कोट करते हुए कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से अपने पड़ोसियों के खिलाफ आतंकवाद को इस्तेमाल हथियार के रूप में करता रहा है। इसने हमारी वित्तीय राजधानी मुंबई, हमारी संसद, बाजारों और तीर्थस्थलों पर हमला किया।

यह सूची बहुत लंबी है। ऐसे देश के लिए कहीं भी हिंसा के बारे में बात करना, सबसे बड़ा ढोंग और पाखंड है। भारतीय राजनयिक भाविका मंगलानंदन ने कहा कि ऐसा देश जहां पर धांधली भरे चुनाव लगातार होते आ रहे हैं वह लोकतंत्र और राजनीतिक विकल्पों के बारे में बात कर रहा है। यह और भी हास्यास्पद लगता है।

उन्होंने कहा पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर में इलेक्शन को बाधित करने के लिए लगातार आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहा है। आतंकवाद के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता, पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए। उन्होंने कहा एक देश, जिसने 1971 में नरसंहार किया और जो आज भी अपने अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार करता आ रहा है। वह असहिष्णुता और भय के बारे में बोलने की हिम्मत कर रहा है।

पूरी दुनिया देख रही है कि पाकिस्तान वास्तव में क्या है। हम एक ऐसे देश की बात कर रहे हैं, जिसने लंबे समय तक अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को पनाह दी। एक ऐसा देश, जिसकी दुनिया भर की आतंकवादी घटनाओं में संलिप्तता रही है। पाकिस्तान बार-बार सच को झूठा साबित करने की कोशिश कर रहा है। जो हम सभी को अस्वीकार है। बार-बार दोहराने से कुछ नहीं बदलेगा। हमारा रुख स्पष्ट है और इसे दोहराने की जरूरत नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button